मुंबई: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के सेपरेशन को लेकर चल रही खबरों के बीच अब एक और नया वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में सलमान खान ऐश्वर्या राय की शादी पर अपना बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो भले ही पुराना है लेकिन उसे सोशल मीडिया पर आज के परिपेक्ष्य के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। आइए जानते हैं सलमान खान ने उस वक्त ऐश्वर्या राय की शादी को लेकर क्या कहा था।
ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन के साथ शादी से पहले विवेक ओबेरॉय और सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। दोनों के साथ उनके रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। खासतौर पर सलमान के साथ वाले रिश्ते में वह हमेशा चर्चा में रहा करती थी। सलमान खान पर ऐश्वर्या राय के साथ मारपीट करने का आरोप भी लग चुका है, हालांकि ऐश्वर्या राय ने कभी भी इस विषय पर कोई बयान नहीं दिया।
ये भी पढ़ें- इरफान खान के लिए लिखी गई थी ‘आई वांट टू टॉक’ अभिषेक के…
ऐश्वर्या राय के अलावा कई अभिनेत्री ने इस मामले पर काफी कुछ कहा है, बीते दिनों सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का बयान चर्चा में आ गया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि सलमान खान उनकी पिटाई करते थे और ऐश्वर्या राय भी सलमान खान की पिटाई से बची नहीं हैं।
ऐश्वर्या राय की शादी को लेकर की गई बातचीत वाला सलमान खान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें सलमान खान ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी के बारे में बात कर रहे हैं। सलमान खान से जब पूछा गया कि उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ दुर्व्यवहार किया था। तब सलमान खान ने कहा कि इस पर मैं क्या कहूं सर, मैं एक बात पर विश्वास करता हूं कि आपकी निजी जिंदगी आपकी निजी जिंदगी है। मैं इसका बचाव करने जाऊं तो कहीं ना कहीं कोई आपकी जिंदगी का हिस्सा था और आप उसे नकार रहे होंगे।
इतना ही नहीं इस वीडियो में सलमान खान यह भी कह रहे हैं कि वह ऐश्वर्या राय की शादी से बेहद खुश हैं, उन्होंने कहा, अब तक यही बात सीखी है कि सबसे अच्छा चुप रहना होता है। आप जानते हैं वह किसी की पत्नी हैं। एक बड़े परिवार में शादी की है। मैं शादी को लेकर बहुत खुश हूं। अभिषेक एक बेहतरीन इंसान हैं। आप नहीं चाहेंगे एक बार आपकी दोस्ती खत्म हो जाए तो वह व्यक्ति आपके बिना दुखी रहे, आप चाहेंगे कि वह आपके बिना भी खुश रहे, जिससे आप पर भी कोई बोझ नहीं रहेगा।