मुंबई: अभिषेक बच्चन के शुरुआती दौर की फिल्मों की अगर बात करें तो उसमें एक्टिंग का अभाव नजर आता था लेकिन इस समय अभिषेक बच्चन जिन फिल्मों में काम कर रहे हैं उसमें उन्होंने अपने आप को एक्टिंग के दम पर साबित किया है और यही कारण है कि शुजीत सरकार ने जो फिल्म इरफान खान के लिए लिखी थी, उसमे अभिषेक बच्चन को अहम भूमिका निभाने का मौका दिया। अभिषेक बच्चन की एक्टिंग में कितना बड़ा बदलाव आया है यह इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है।
शुजीत सरकार ने अपनी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ और ‘सरदार उधम’ के बारे में खुलकर बातचीत की। इंटरव्यू के दौरान शुजीत सरकार ने बताया कि सरदार उधम और आई वांट टू टॉक फिल्में इरफान खान के लिए लिखी गई थी। लेकिन सरदार उधम में विक्की कौशल अहम भूमिका में नजर आए। अभिषेक बच्चन आई वांट टू टॉक में नजर आ रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने आई वांट टू टॉक फिल्म में जबरदस्त अभिनय का परिचय दिया है और उनके एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। फिल्म की पहली झलक जारी की गई, जिसे देखकर फैंस फिल्म को लेकर अपने बेताबी जाहिर कर रहे हैं और अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की सराहना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय संग सेपरेशन की खबरों के बीच शादी पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सुजीत सरकार ने बताया कि जब सरदार उधम फिल्म लिखी गई थी तो वह इरफान खान के लिए लिखी गई थी। लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से सुजीत सरकार इरफान खान से बात करने पहुंचे और उन्होंने बताया कि अब वह यह फिल्म नहीं बनाएंगे। तब इरफान खान ने उन्हें कहा कि ऐसा उन्हें नहीं करना चाहिए उन्हें किसी और एक्टर को लेकर यह फिल्म बननी चाहिए। इसके बाद विक्की कौशल का फिल्म के लिए चुनाव किया गया और यह फिल्म सफल फिल्म साबित हुई।
अभिषेक बच्चन की आई वांट टू टॉक को लेकर भी यह कहा जा रहा है कि यह शुजीत सरकार की बेहतरीन फिल्मों में से एक है और यह फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आएगी। फिल्म को लेकर पहले से ही यह बात साफ है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में तगड़ी भीड़ जुटाने में भले ही नाकामयाब हो, लेकिन यह फिल्म सफल होगी और इसे आलोचकों की भी सराहना मिलेगी।