सलमान खान सेट पर लाते हैं फूड ट्रक
Salman Khan On Set Food: बॉलीवुड में सितारों की लाइफस्टाइल और उनके शूटिंग खर्च लंबे समय से चर्चा का विषय रहे हैं। बड़े स्टार्स अपने साथ विशाल टीम, पर्सनल असिस्टेंट्स, स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, ट्रेनर्स और यहां तक कि शेफ तक सेट पर लेकर आते हैं, जिसका खर्च अक्सर फिल्म निर्माताओं पर पड़ता है। इसी मुद्दे पर कोरियोग्राफर पीयूष भगत और शाज़िया सामजी ने खुलकर बातचीत की और सलमान खान, आमिर खान और तमन्ना भाटिया जैसे सितारों के व्यवहार पर रोचक खुलासे किए हैं।
सबसे पहले बात सलमान खान की। पीयूष और शाज़िया के मुताबिक, सलमान खान सेट पर अपने साथ पूरा फूड ट्रक लेकर आते हैं। यह फूड ट्रक ‘बीइंग ह्यूमन’ फाउंडेशन का होता है और हर शूट के दौरान टीम को गरमा-गरम और टेस्टी खाना परोसता है। शाज़िया ने कहा कि सलमान की मौजूदगी भोजन को और भी खास बना देती है। उन्होंने बताया कि हमने सलमान के साथ लंच किया था, और शायद इसलिए खाना और भी स्वादिष्ट लगा क्योंकि वे खुद हमारे सामने बैठे थे। सलमान खान अपने टीम मेंबर्स और को-स्टार्स को खिलाने में कभी पीछे नहीं रहते और यह सब बिना मेकर्स पर खर्च डाले होता है।
वहीं दूसरी तरफ हैं आमिर खान, जो अपने प्रोफेशनल एथिक्स के लिए जाने जाते हैं। आमिर खान अपने ड्राइवर का खर्च कभी निर्माता पर नहीं डालते। कोरियोग्राफरों ने बताया कि आमिर सर ने साफ कहा था कि उनका ड्राइवर उनके लिए काम करता है, फिल्म के लिए नहीं। इसलिए उसकी फीस निर्माता क्यों देंगे? यह रवैया उनके प्रोफेशनलिज्म का प्रमाण है और कई कलाकार उनसे सीख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 56वें IFFI में चमकेगी अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’, तीन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का नाम भी इस बातचीत में शामिल हुआ। पीयूष और शाज़िया के अनुसार, तमन्ना बेहद प्रोफेशनल कलाकार हैं। उनकी एक टीम जरूर है, लेकिन वह कभी मेकर्स पर अनावश्यक खर्च नहीं डालतीं। उनके व्यवहार की उन्होंने खास तारीफ की और कहा कि वह सेट पर किसी भी तरह की अतिरिक्त मांग नहीं करतीं। वहीं सलमान, आमिर और तमन्ना जैसे कलाकार एक मिसाल भी पेश करते हैं कि सेट पर प्रोफेशनलिज्म सबसे ज्यादा मायने रखता है।