सिकंदर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों से फैंस का दिल जीत लेते हैं। इसी बीच 30 मार्च को ईद के मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हुई थी, जिसे बीते गुरुवार को पांच दिन पूरे हो चुके हैं। हालांकि, फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी, लेकिन अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन कुछ डगमगाने लगा है और वर्ल्डवाइड में भी मूवी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। ऐसे में अब पांचवे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है, तो चलिए जानते हैं…
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड, मलेशिया समेत विदेशों में कई जगह पर रिलीज फिल्म ‘सिकंदर’ सबसे अच्छी कमाई कर रही थी। चार दिनों तक फिल्म ने दुनियाभर में जिस तरह से गदर मचाया था, उससे ऐसा लगा था कि बस बीते गुरुवार के कलेक्शन के बाद अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का रिकॉर्ड टूट जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सिकंदर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, सिकंदर ने पहले दिन दुनियाभर में 46 करोड़ से खाता खोला था। रिलीज के बाद सलमान खान की फिल्म ने मोहनलाल की L2: एम्पुरान को पहले दिन ही कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और सिंगल डे में मूवी ने 59 करोड़ रुपए तक कमाए। दो दिनों में ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 105 करोड़ तक की कमाई कर ली थी।
साथ ही तीसरे दिन भी फिल्म 36 करोड़ और चौथे दिन मूवी ने 17 करोड़ के आसपास दुनियाभर में कमाए। लेकिन अब पांचवें दिन फिल्म वर्ल्डवाइड कम ही बिजनेस कर पाई है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के पांचवें दिन के आंकड़े शेयर कर दिए हैं, इसमें मूवी ने महज 169.78 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने गुरुवार को सिंगल डे में सिर्फ 11 करोड़ तक कमाए हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या बना पाएगी नया रिकॉर्ड?
इसके अलावा सिकंदर के ओवरसीज मार्केट के कलेक्शन की बात करें, तो पहले दिन सलमान खान की मूवी ने 19.25 करोड़, दूसरे दिन 11.80, तीसरे दिन 8.10, चौथे दिन 3.5 करोड़ और पांचवें दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया है। ओवरसीज मार्केट में सिकंदर ने अब तक 45.65 करोड़ का बिजनेस किया है।
हालांकि, सिकंदर के कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद अभी पूरी तरह से टूटी नहीं है, क्योंकि सलमान खान-रश्मिका मंदाना की मूवी के पास 10 अप्रैल से पहले ये पूरा समय है कि वह एक अच्छी कमाई कर सके और आलोचनाओं के बाद भी फिल्म को हिट बना सके। 10 अप्रैल को सनी देओल की जाट सिनेमाघरों में आ जाएगी।