कतर में सलमान खान ने किया खुलासा, कहा- 'मेरे से आने से पहले फिटनेस में धरम जी अव्वल थे', जल्द ठीक होने की प्रार्थना की
Dharmendra And Salman Khan: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बीच का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। जहां धर्मेंद्र, सलमान को अपना बेटा कहते हैं, वहीं सलमान भी उन्हें पिता तुल्य मानते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के बाद, सलमान उन्हें अस्पताल मिलने जाने वाले इंडस्ट्री के पहले शख्स थे। अब, कतर में एक इवेंट के दौरान सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि धर्मेंद्र उनके लिए केवल आदर्श नहीं, बल्कि पिता समान हैं और वह उनकी फिटनेस प्रेरणा रहे हैं।
धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह घर पर ही इलाज करवा रहे हैं। इसी बीच, सलमान खान ने कतर में अपने ‘द-बैंग टूर’ से पहले मीडिया से बातचीत की। इस दौरान जब उनसे उनकी फिटनेस प्रेरणा के बारे में पूछा गया, तो सलमान ने भावुक होकर यह खुलासा किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान खान से पूछा गया कि ’90 के दशक के बच्चों के लिए, जब हम जिम जाते थे तो हमारे पर्स में आपका फोटो और हनुमान जी का फोटो होता था। तो आपने जब जिम स्टार्ट किया था, तो आपकी जेब में किसकी तस्वीर होती थी और आपका इंस्पीरेशन कौन है?’
इस सवाल के जवाब में सलमान खान ने भावुक होते हुए कहा, “मेरे से आने से पहले, दो तीन शख्स थे और उनमें से अव्वल थे धरम जी। वह मेरे पिता हैं और बस यही बात है। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह जल्दी ठीक होकर लौटेंगे।” सलमान खान ने यह कहकर न सिर्फ धर्मेंद्र के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया, बल्कि यह भी बताया कि वह उन्हें कितना बड़ा प्रेरणास्रोत मानते हैं।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड का सपना अधूरा लेकिन बिहार की राजनीति का चमकता सितारा बन गए हैं चिराग पासवान
सलमान खान के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि दोनों अभिनेताओं के बीच का रिश्ता केवल प्रोफेशनल नहीं, बल्कि बहुत निजी और गहरा है। सलमान खान ने ‘धरम जी’ को “मेरे पिता” कहकर संबोधित किया। सलमान खान कई बार रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के स्टेज पर भी धर्मेंद्र पाजी के लिए अपना सम्मान और प्यार व्यक्त कर चुके हैं।
धर्मेंद्र भी कई मौकों पर सलमान को अपना बेटा बता चुके हैं। वह कहते थे कि उनके तीन बेटे हैं, और सलमान भी उन्हीं पर गए हैं क्योंकि वह उनके जैसे ही रंगीन मिजाज के हैं। बता दें कि ‘हीमैन’ को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और उनका ट्रीटमेंट घर पर ही हो रहा है। अमिताभ बच्चन भी उनसे मिलने के लिए गए थे। पूरा देश उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है।