सलमान खान, पलक तिवारी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को आज हर कोई जानता है। उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर एक नई पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने साल 2023 में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस कदम रखा था।
हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि कैमरे के सामने आने से पहले पलक पर्दे के पीछे भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने सलमान खान की ही फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। अब पलक ने खुलासा किया है कि उन्होंने इस फिल्म में बिना किसी फीस के काम किया था।
सलमान खान को ‘आइडल’ मानती हैं पलक तिवारी
मीडिया से बातचीत में पलक ने बताया कि वह सलमान खान के साथ काम करने के अनुभव को ही एक बड़ी उपलब्धि मानती हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “पैसा क्या होता है? मैं सलमान सर के साथ थी, क्या आप सोचते हैं कि मैं उनसे पैसे मांगती? वो दे भी देते अगर मैं मांगती, लेकिन मैं क्या इतनी बड़ी कलाकार थी उस वक्त कि मैं कुछ मांगती? मैंने पूरे दिल से काम किया, सीखने की इच्छा थी और उनके साथ रहना ही मेरे लिए बहुत था।”
पलक ने आगे बताया कि सलमान के सामने वह अक्सर नर्वस हो जाती थीं। “मैं आमतौर पर स्टार्स को देखकर स्टार-स्ट्रक नहीं होती, लेकिन सलमान सर के सामने मेरा बोलना बंद हो जाता था। उन्होंने ही मुझे समझाया कि रिलैक्स रहो, आराम से बात करो,” पलक ने कहा।
पलक तिवारी ने यह भी स्वीकार किया कि वह सलमान खान की बहुत बड़ी फैन रही हैं। उन्होंने खुलकर कहा, “मैं सलमान सर की क्लोज फैन हूं। यह कोई सीक्रेट नहीं है। सबको पता है कि मैं उनकी बहुत बड़ी सुपरफैन हूं।”
ये भी पढ़ें- अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह संग डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई
बिना पैसे के इंडस्ट्री में किया काम शुरू
जब उन्हें ‘किसी का भाई किसी की जान’ में रोल मिला, तो यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा था। पलक ने कहा, “मुझे पैसे मिल रहे थे सलमान सर के साथ रहने और काम करने के लिए। इंडस्ट्री में इससे बेहतर शुरुआत और क्या हो सकती थी?”
पलक ने सलमान को अपना आइडल बताते हुए कहा, “वो हमेशा सामने वाले का ख्याल रखते हैं। उन्हें समझ आ जाता है कि कोई किस दौर से गुजर रहा है और वो हर वक्त साथ खड़े रहते हैं। यही उन्हें सबसे अलग बनाता है।”