सिकंदर (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक ए आर मुरूगादास के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर को लेकर लोगों में काफी बज बना हुआ था। मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म थिएटर में धमाल मचा देगी। हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। दरअसल, सलमान खान की एक्शन थ्रिलर सिकंदर का दांव कमर्शियल तौर पर असरदार साबित नहीं हुआ है। फिल्म ने शुरुआत के तीन दिनों में शानदार कमाई की। लेकिन अब धीरे-धीरे कमाई में काफी गिरावट देखने को मिल रही है।
फिल्म के दूसरे वीकेंड के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है, जिसे देखकर फिल्म के मेकर्स और सलमान के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के 10वें सिकंदर ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।
बता दें, सलमान खान स्टारर सिकंदर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उम्मीद के अनुसार इजाफा देखने को नहीं मिला। शनिवार और रविवार के मौके पर भी फिल्म डबल डिजिट में कमाई करने में भी नाकाम रही। इसके अलावा फिल्म मंडे टेस्ट में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सिकंदर ने रिलीज के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 2 करोड़ का कारोबार किया है और 10वें दिन फिल्म की कमई सिंगल डिजिट में आ गई है। 10वें दिन फिल्म ने सिर्फ 91 लाख रुपए कमाए है। हालांकि, अभी ये फाइनल डेटा नहीं है। इसमें बड़ा फेरबदल हो सकता है। लेकिन सलमान खान का स्टारडम के लिहाज बेहद खराब आंका जा रहा है। ईद के बड़े अवसर पर रिलीज होने वाली सिकंदर का इतना बुरा हाल होगा, उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें, पहले दिन फिल्म ने 30.6 करोड़, दूसरे दिन 33.36 करोड़, तीसरे दिन 23.02 करोड़, चौथे दिन 11.74 करोड़, पांचवें दिन 7.02 करोड़, छठे दिन 4.56 करोड़, सातवें दिन 5.24 करोड़ और आठवें दिन 7.02 करोड़ कमाए। साथ ही नौवें दिन 1.75 करोड़ और 0.91 अब तक कमाए है। ऐसे में कुल मिलाकर फिल्म का टोटल आकड़ा 105.16 रुपए हो गया है।
अगर फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें, तो सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना ने अहम रोल प्ले किया है और ए आर मुरूगादास ने फिल्म का निर्देशन किया है।