सैयारा की दहाड़ से मुंह के बल गिरी, तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय
Box Office Collection Day 3: सैयारा, तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज हुई। सैयारा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है, तो वहीं निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट दोनों ही फिल्में तारीफ मिलने के बावजूद भीड़ इकट्ठा करने में फेल साबित हुई है। दो दिन में तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय दोनों ही फिल्में एक-एक करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई हैं। वहीं सैयारा फिल्म ने दो दिन में करीब 45 करोड़ का कारोबार किया है। तीसरे दिन भी फिल्म खबर लिखे जाने तक 10 करोड़ का कारोबार कर चुकी थी। फिल्म 3 दिन में ही अपने बजट को वसूल कर लेगी। सैयारा 60 करोड़ में बनकर तैयार हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैयारा 3 दिन में 60 करोड़ का कारोबार करने में सफल साबित होने वाली फिल्म बन जाएगी, तो वहीं निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल हुआ है। दोनों ही फिल्में दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर एक-एक करोड़ कमाने में भी नाकामयाब साबित हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक तन्वी द ग्रेट फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 लाख रुपए का कारोबार किया। दूसरे दिन 50 लाख का कारोबार किया। दो दिन की कमाई का आंकड़ा कुल 90 लाख है। वहीं निकिता रॉय फिल्म की अगर बात करें तो इसने पहले दिन 30 लाख का कारोबार किया था, तो दूसरे दिन 50 लाख का कारोबार हुआ, इसका कुल आंकड़ा 80 लाख पर पहुंचा है।
ये भी पढ़ें– अहान पांडे श्रुति चौहान को कर रहे हैं डेट? I Love You पोस्ट पर लगने लगे कयास
निकिता रॉय फिल्म की खूब तारीफ की गई, क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग फिल्म में जबरदस्त लग रही थी, प्रोमो को काफी पसंद किया गया था, फिल्म सोनाक्षी के ही भाई कुश सिंह ने डायरेक्ट की है, वह इस फिल्म के माध्यम से निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे थे, लेकिन यह कहा जा सकता है कि ट्रेलर पर तारीफ तो मिली लेकिन सिनेमाघरों तक भीड़ जुटाने में फिल्म नाकामयाब हुई।
ये भी पढ़ें– धड़क 2 एक्टर्स सिद्धांत और तृप्ति ने रिलेशनशिप पर खुलकर की बात
तन्वी द ग्रेट को आलोचकों की सराहना मिली, ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने में नाकामयाब साबित हुई है, यह कहा जा सकता है। तन्वी द ग्रेट फिल्म की कहानी ऑटिज्म से पीड़ित एक लड़की की कहानी है, जो सच्ची घटना पर आधारित है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म का भी बुरा हश्र हो चुका है।