Ikkis Song Release: सरहद की दूरी पर अमर हुआ प्रेम, फ़िल्म 'इक्कीस' का रूहानी गाना 'तेरा आशिक' हुआ रिलीज
Ikkis Movie Tera Aashiq Song: अपनी अनूठी कहानियों के लिए मशहूर मैडॉक फिल्म्स की आगामी फ़िल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) इन दिनों अपनी संगीत की वजह से चर्चा का केंद्र बनी हुई है। ‘सितारे’ और ‘बन के दिखा इक्कीस’ जैसे चार्टबस्टर गानों की शानदार सफलता के बाद, निर्माताओं ने अब फ़िल्म का एक और रूहानी गाना ‘तेरा आशिक’ रिलीज़ कर दिया है।
यह गीत सिर्फ़ एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि एक सैनिक के दिल के उस द्वंद्व को दर्शाता है जहाँ वह मिलों दूर रहकर भी अपने प्यार से ऊपर अपने कर्तव्य और देश को चुनता है।
‘तेरा आशिक’ गाना एक सैनिक की भावनाओं को गहराई से उकेरता है, जो सरहद पर तैनात रहकर भी अपने प्रेम को अपने भीतर जीवित रखता है। गाने का मूल भाव इस पंक्ति में छिपा है— “दूर रहकर भी जो साथ हो, वही इश्क अमर होता है।”
थीम: यह गाना उन अनकहे जज़्बातों को समर्पित है, जो जुदाई में भी अटूट रहते हैं। यह गीत उस प्रेम को सम्मान देता है, जो बलिदान की वेदी पर चढ़कर भी हारता नहीं है। यह प्यार, त्याग और देशभक्ति का एक भावनात्मक संगम है।
इस भावनात्मक ट्रैक को संगीत की दुनिया के दो दिग्गज गायकों ने अपनी जादुई आवाज़ से सजाया है:
गायक: मशहूर गायक मास्टर सलीम और मधुबंती बागची ने इस गाने को गाया है। मास्टर सलीम की दमदार गायकी और मधुबंती की सुरीली आवाज़ इस गाने को सीधा दर्शकों के दिल तक पहुँचाती है।
ये भी पढ़ें-दहशत में जागी पूरी रात, उर्फी जावेद ने पुलिस स्टेशन से जारी की पोस्ट; बोलीं- ‘सबसे डरावना अनुभव’
गीतकार: गाने के बोल दिग्गज गीतकार इरशाद कामिल ने लिखे हैं, जिनके शब्दों ने जुदाई के दर्द और ड्यूटी के प्रति निष्ठा को बड़ी खूबसूरती से पिरोया है।
फ़िल्म ‘इक्कीस’ में कलाकारों की एक प्रभावशाली टोली नज़र आने वाली है, जो इस कहानी को भव्यता देगी।
मुख्य कलाकार: इसमें महान अभिनेता स्वर्गीय धर्मेंद्र जी की मौजूदगी इसे बेहद ख़ास बनाती है। उनके साथ मुख्य भूमिकाओं में अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया और पावरहाउस परफॉर्मर जयदीप अहलावत दिखाई देंगे।
रिलीज़: मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फ़िल्म, साहस, त्याग और शाश्वत प्रेम का एक अनूठा अनुभव लेकर 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ‘तेरा आशिक’ को मिल रहे प्यार को देखते हुए, यह साफ़ है कि दर्शकों को नए साल पर एक इमोशनल और देशभक्ति से भरपूर सिनेमाई तोहफ़ा मिलने वाला है।