शिल्पा शेट्टी का रिएक्शन: 'फैन तो मिला नहीं, लेकिन मैं फैन हो गई हूँ', 'धुरंधर' के गाने पर डांस कर आदित्य धर की कास्टिंग को दिया श्रेय
Shilpa Shetty Dhurandhar Hook Step: आदित्य धर की फ़िल्म ‘धुरंधर’ अपने नाम के अनुरूप ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फ़िल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर चुका है, और इसने बॉलीवुड में एक्शन-थ्रिलर फ़िल्मों का एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।
इस फ़िल्म की सफलता और इसके गानों का जादू अब बॉलीवुड हस्तियों पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने न सिर्फ़ फ़िल्म की ज़बरदस्त तारीफ़ की है, बल्कि इसके हुकस्टेप को भी कॉपी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक मजेदार डांस वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह बिल्कुल अक्षय खन्ना के किरदार ‘रहमान डकैत’ के हुक-स्टेप को कॉपी करती हुई नज़र आ रही हैं।
कास्ट की तारीफ़: उन्होंने कैप्शन में पूरी कास्ट की ज़बरदस्त तारीफ़ की। उन्होंने रणवीर सिंह को ‘अंडरप्लेड लेकिन कैरेक्टर में फिट’ बताया, अक्षय खन्ना को ‘ओजी ओरा मैक्स’ कहा, और आर. माधवन तथा संजय दत्त की परफॉर्मेंस की भी जमकर तारीफ की।
मुकेश छाबड़ा को श्रेय: शिल्पा ने कास्टिंग टीम और मुकेश छाबड़ा को ‘शानदार कास्टिंग’ के लिए श्रेय दिया। उन्होंने फ़िल्म के बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक को ‘शानदार’ बताया और कहा कि ये गाने उनकी प्लेलिस्ट में शामिल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें-Ikkis New Song: सरहद की दूरी और कर्तव्य के बीच अमर प्रेम की दास्तां, ‘तेरा आशिक’ गाना हुआ रिलीज
शिल्पा शेट्टी ने निर्देशक आदित्य धर की सराहना करते हुए फ़िल्म को ‘देशभक्ति की कहानी’ बताया।
“आप सच में एक विजनरी हैं। लंबे समय बाद देखी गई देशभक्ति वाली फिल्मों में से एक आपने बनाई है। ‘धुरंधर’ की पूरी टीम को सलाम।”
शिल्पा के अलावा, प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास भी ‘धुरंधर’ के गाने पर झूमते दिखाई दिए थे। आम से लेकर ख़ास तक, सभी इस फ़िल्म के ओवरऑल एक्सपीरियंस को शानदार बता रहे हैं।
फ़िल्म ‘धुरंधर’ की तूफानी कमाई में हर दिन इज़ाफ़ा हो रहा है।
घरेलू कलेक्शन: रिलीज़ के 17 दिनों के बाद फ़िल्म का भारत में नेट कलेक्शन 555 करोड़ के पार हो गया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: वहीं, फ़िल्म का वर्ल्डवाइड नेट कलेक्शन अब 850 करोड़ के आंकड़े तक पहुँचने वाला है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में से एक बन गई है।