सैयारा फिल्म का ट्रेलर देख अहान पांडे को दमदार एक्टर बता रहे यूजर्स
Saiyaara Trailer out Ahaan Panday Film: अनन्या पांडे के कजिन और चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे अहान पांडे की खूब तारीफ हो रही है। अहान पांडे की अपकमिंग फिल्म सैयारा का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें दमदार एक्टर बता रहे हैं। यूजर्स ने बताया कि उनकी फिल्म जबरदस्त हिट फिल्म साबित होगी। सैयारा फिल्म की अगर बात करें तो 18 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।
यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सैयारा फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। 2 मिनट 43 सेकंड के ट्रेलर में फिल्म की कहानी के सारांश को दिखाया गया है। यह एक सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है।
फिल्म सैयारा का ट्रेलर
ये भी पढ़ें- झूठे दावे पर लग रही रश्मिका मंदाना की क्लास, अपने ही समुदाय को किया नाराज
सैयारा का ट्रलेरा देख क्या बोले यूजर्स
फिल्म सैयारा का ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स इस पर कमेंट करते हुए नजर आए हैं। एक यूजर ने लिखा है मोहित सूरी जिसे लांच कर रहे हैं, उस एक्टर में दम तो होगा ही। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा की केमिस्ट्री फिल्म रिलीज होने के पहले ही जबरदस्त लग रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा पहली ही फिल्म में दमदार एक्टिंग, उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अहान पांडे नजर आ रहे हैं।
सैयारा की रॉक स्टार से हो रही तुलना
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगों को आशिकी फिल्म की भी इसमें झलक नजर आई। तो वहीं कुछ लोगों ने फिल्म की तुलना रॉकस्टार फिल्म से कर दी है और अहान पांडे को वह रणबीर कपूर से कंपेयर करते हुए नजर आए।
सैयारा फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक प्लेबैक सिंगर की है, जिसे इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत के बावजूद शोहरत नहीं मिलती, इसी बीच उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है और आखिरकार दोनों की लव स्टोरी अधूरी रह जाती है। सैयारा फिल्म के रिलीज होने के बाद इसे जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा? यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखकर दर्शकों ने इसको लेकर भविष्यवाणी कर दी है कि यह भले ही ये अहान पांडे के डेब्यू फिल्म है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।