कोडवा समुदाय पर गलत दावा बना रश्मिका मंदाना की मुसीबत
Rashmika Mandanna On Kodava Community: रश्मिका मंदाना इस समय अपनी लगातार सफल फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच उनका एक बयान विवादों में घिरता नजर आ रहा है। हाल ही में रश्मिका मंडाना ने एक इंटरव्यू के दौरान यह दावा कर दिया था कि वह कोडवा (कुर्ग) समुदाय से फिल्म इंडस्ट्री में आने वाली पहली एक्ट्रेस हैं। इसी बात को लेकर कोडवा समुदाय नाराज हो गया है। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही है उन्हें नासमझ और झूठा बताया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
सोशल मीडिया पर रश्मिका मांदाना के इंटरव्यू से एक वीडियो क्लिप वायरल हुई है। वायरल वीडियो में वह यह बता रही हैं कि जब उन्हें अपनी कमाई का पहला चेक मिला था वह क्षण उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि वह कुर्ग कम्युनिटी (कोडवा समुदाय) की पहली ऐसी लड़की थी, जो फिल्म इंडस्ट्री में आई हो। लेकिन रश्मिका मंदाना का यह दावा झूठा साबित हो रहा है। समुदाय के लोगों का यह मानना है कि रश्मिका मंदाना से पहले कन्नड़ स्टार प्रेमा (प्रेमा भी कोडवा समुदाय से आती हैं) फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के भाई की फिल्म में काम की पूरी फीस नहीं मिली, बॉबी डार्लिंग का आरोप
रश्मिका मंदाना के दावे पर प्रेमा ने क्या कहा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब एक्ट्रेस प्रेमा से इस बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा इसमें कहने वाली बात क्या है? कोडवा समुदाय सच जानता है। आपको यह बात उनसे पूछनी चाहिए जिन्होंने दावा किया है। मैं इस पर क्या कह सकती हूं?
राशिका और प्रेमा से पहले कोडवा समुदाय से आई थी शशिकला
सोशल मीडिया पर अब यूजर्स भी रश्मिका मंदाना को झूठ और नासमझ कहते हुए नजर आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि प्रेमा से भी पहले शशिकला कोडवा समुदाय से फिल्मों में आई थी। मतलब साफ है कि रश्मिका मंदाना से पहले भी कोडवा समुदाय के कई लोग फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके हैं।
झूठा साबित हुआ रश्मिका मंदाना का दावा
सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना के वायरल वीडियो को लेकर लोग उन्हें अहंकार से भरी हुई शख्सियत बता रहे हैं। उन्हें झूठा और नासमझ कहा जा रहा है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रश्मिका मंदाना ने अपने ही समुदाय की नाराजगी मोल ले ली है और उनका बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।