Ananya Panday Mirror Selfie (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Ananya Panday: बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री अनन्या पांडे ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक नई मिरर सेल्फी साझा की है, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। यह सेल्फी अनन्या की वैनिटी वैन के अंदर ली गई है, जिसमें न केवल उनके निजी स्पेस की झलक मिली, बल्कि यह भी पता चला कि अभिनेत्री इन दिनों एक शारीरिक चोट से जूझ रही हैं।
तस्वीर में अनन्या ग्रे रंग की ओवरसाइज्ड हुडी पहने नजर आ रही हैं और उनके हाथ में एक स्लिंग लगा हुआ है। चोट की गंभीरता को मजाकिया अंदाज में बयां करते हुए उन्होंने तस्वीर पर एक स्टिकर लगाया, जिस पर लिखा था, ‘2026 में नजर लग गई।’
अनन्या की इस सेल्फी में सबसे ज्यादा चर्चा उनके वैनिटी मिरर की हो रही है। 90 के दशक के किसी आम बच्चे की तरह, अनन्या ने भी अपने शीशे को बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के पोस्टर्स और कट-आउट्स से सजाया हुआ है। मिरर पर सलमान खान और करिश्मा कपूर की पुरानी तस्वीरें लगी हैं, जो अनन्या के भीतर के ‘फैन गर्ल’ अवतार को बयां करती हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि सोशल मीडिया और डिजिटल दौर के बावजूद अनन्या आज भी पुराने फिल्मी दौर के जादू को संजोए हुए हैं।
ये भी पढ़ें- संन्यास के बाद भी गूंजेगी अरिजीत सिंह की आवाज, जानें उनके अपकमिंग गानों की लिस्ट और नेट वर्थ
सिर्फ सलमान और करिश्मा ही नहीं, अनन्या के वैनिटी वैन में करीना कपूर खान का भी असर दिखा। उनके शीशे पर एक स्टिकर लगा था जिस पर लिखा था— “मैं अपनी फेवरेट हूं”। यह फिल्म ‘जब वी मेट’ में करीना के आइकॉनिक किरदार ‘गीत’ का मशहूर डायलॉग है। अपनी चोट के बावजूद अनन्या का यह आत्मविश्वास और फिल्मी प्रेम फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनकी सादगी और पसंदीदा सितारों के प्रति उनका सम्मान इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आई थीं, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को कुछ खास सफलता नहीं मिली। अनन्या ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से डेब्यू करने के बाद ‘गहराइयां’ और ‘CTRL’ जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से आलोचकों का मुंह बंद किया है। फिलहाल फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने और अगले प्रोजेक्ट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।