Arijit Singh Upcoming Songs and Net Worth (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Arijit Singh Upcoming Songs: मशहूर गायक अरिजीत सिंह द्वारा प्लेबैक सिंगिंग से अचानक संन्यास लेने की घोषणा ने भले ही उनके प्रशंसकों को निराश कर दिया हो, लेकिन संगीत की दुनिया में उनका जादू अभी खत्म नहीं हुआ है।
अरिजीत ने स्पष्ट किया है कि वे नए प्रोजेक्ट्स नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी पुरानी प्रतिबद्धताओं (Pending Commitments) को पूरा करने का वादा किया है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में उनके कई ऐसे गाने रिलीज होंगे, जिन्हें वे पहले ही रिकॉर्ड कर चुके हैं।
अरिजीत सिंह ने अपनी पोस्ट में संकेत दिया है कि इस साल उनके कुछ गाने रिलीज हो सकते हैं क्योंकि वे अपने अधूरे काम पूरे कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स इस प्रकार हैं:
‘ओ रोमियो’ (O’ Romeo): शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म में अरिजीत ने ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ गाना गाया है। इसका संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है और यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।
अनरिलीज्ड प्रोजेक्ट्स: बताया जा रहा है कि उनके 2 से 3 और गाने अलग-अलग फिल्मों के लिए पाइपलाइन में हैं, जो साल 2026 के अंत तक रिलीज हो सकते हैं।
इंडिपेंडेंट म्यूजिक: संन्यास केवल ‘प्लेबैक सिंगिंग’ (फिल्मों के लिए गायन) से है। अरिजीत ने कहा है कि वे संगीत बनाना बंद नहीं करेंगे और भविष्य में अपने ‘इंडिपेंडेंट’ गानों के जरिए प्रशंसकों से जुड़े रहेंगे।
ये भी पढ़ें- ‘कुरान और बाइबिल में भी है गाय का महत्व’, ममता कुलकर्णी ने फिल्म ‘गोदान’ को बताया हर भारतीय के लिए जरूरी
सादगी से रहने वाले अरिजीत सिंह आज भारत के सबसे अमीर और सबसे महंगे गायकों में से एक हैं। साल 2026 के ताजा आंकड़ों के अनुसार उनकी संपत्ति का विवरण इस प्रकार है:
कुल संपत्ति: अरिजीत सिंह की कुल संपत्ति लगभग 414 करोड़ रुपये (करीब $50 मिलियन) आंकी गई है।
प्रति गाना फीस: वे एक फिल्म में गाना गाने के लिए 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।
लाइव कॉन्सर्ट: एक लाइव परफॉर्मेंस के लिए उनकी फीस 14 से 15 करोड़ रुपये के बीच होती है।
लग्जरी एसेट्स: उनके पास नवी मुंबई में 8 करोड़ रुपये का आलीशान घर है और उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर और मर्सिडीज जैसी गाड़ियां शामिल हैं, जिनकी कीमत 3.4 करोड़ रुपये से अधिक है।
अरिजीत ने अपने फैसले के पीछे मुख्य रूप से ‘मानसिक शांति’ और ‘सीखने की इच्छा’ को वजह बताया है। उन्होंने कहा कि वे अब एक ‘छोटे कलाकार’ के रूप में खुद को और बेहतर बनाना चाहते हैं और स्वतंत्र संगीत पर ध्यान देना चाहते हैं। इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि पिछले 12-13 सालों से लगातार काम करने के दबाव और ‘बर्नआउट’ की वजह से उन्होंने यह कठिन फैसला लिया है।