सैफ अली खान खतरे से बाहर, एक्टर की टीम ने दिया हेल्थ अपडेट
मुंबई: लूट और हमले की घटना के बाद सैफ अली खान को घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबर के मुताबिक चोरी की घटना को अंजाम देने सैफ अली खान के घर में घुसे लुटेरे ने उन पर हमला किया था। सैफ अली खान को हमले में जगह चोट लगी थी। चाकू से किए गए इस हमले की वजह से दो जगह गहरे कट की पुष्टि डॉक्टर ने की थी। ताजा खबर के मुताबिक सैफ अली खान की सर्जरी हो गई है और वह खतरे से बाहर हैं। उनकी टीम ने यह अपडेट जारी किया है।
सैफ अली खान के बांद्रा वेस्ट स्थित घर में चोरी की घटना हुई। बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबर के मुताबिक कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
सैफ अली खान के घर में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि चोर के घर में घुसने का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। इस बात से पुलिस भी हैरान है। खबर के मुताबिक पुलिस इस मामले में सैफ अली खान के घर के नौकरों से भी पूछताछ कर रही है। उनके भी शामिल होने का शक पुलिस को है।
On the health condition of Actor Saif Ali Khan, his team issued an official statement; saying, “Saif Ali Khan has come out of surgery and is out of danger. He is currently in recovery and the doctors are monitoring his progress. All family members are safe and the police is…
— ANI (@ANI) January 16, 2025
पुलिस की जानकारी के मुताबिक गुरुवार तड़के उन्हें सैफ अली खान के घर में कोई चोरी की घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि लुटेरे के साथ हुई हाथापाई में सैफ अली खान को कई जगह चोट पहुंची है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी में बताया कि गुरूवार तड़के 3:30 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई। सैफ अली खान की टीम के अपडेट के मुताबिक सर्जरी के बाद सैफ अली खान पूरी तरह से सुरक्षित हैं और तेजी से इसकी रिकवरी हो रही है।