सैफ अली खान ने कतर में खरीदा नया घर
Saif Ali Khan House In Qatar: सैफ अली खान पर इस समय दो मामले चल रहे हैं और हाल ही में उनकी ज्वेल थीफ नाम की फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म और उन पर चल रहे मामलों को लेकर वह सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने कतर में घर खरीद कर लोगों को चर्चा करने का एक और विषय दे दिया है। सैफ अली खान ने अपने बयान में यह कहा कि सुरक्षा के मामले को लेकर उन्हें वह घर बहुत ज्यादा पसंद आया।
कतर में खरीदे गए अपने नए घर को लेकर उन्होंने कहा कि एक दीप के भीतर में द्वीप की अवधारणा बहुत ही शानदार और सुंदर है और यह रहने के लिए एक प्यारी जगह है। जब आप वहां होते हो तो आपको जो एहसास होता है वह बेहद खास होता है। वहां का नजारा और वहां की सुरक्षा बेहद खास है। मैं वहां किसी चीज की शूटिंग कर रहा था और मैं उस प्रॉपर्टी पर था मुझे वह जगह भा गई इसलिए मैंने वह घर खरीदा है।
ये भी पढ़ें- टीवी की कालजयी रचना के जनक थे बीआर चोपड़ा, 9 करोड़ में बना था महाभारत शो
सैफ अली खान शुरू किया जीवन का नया अध्याय
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद जिस तरह से उन्होंने कम पर वापसी की और अभी नए घर खरीदने की खबर सुनाई है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वह अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत कर चुके हैं। उनके साथ जो घटना अतीत में हुई वह उसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
चॉकलेट हीरो
सैफ अली खान के काम की अगर बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री चॉकलेट हीरो की तरह की थी, लेकिन शुरुआती करियर में उन्हें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। उनकी शुरुआती फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल नहीं दिखा पाई, जिसकी उनसे लोगों ने उम्मीद की थी। वह हमेशा सेकंड लीड में ही नजर आए लेकिन वक्त के साथ-साथ अब वह लीड भूमिका करने लगे हैं उनकी फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है।
सैफ अली खान बन चुके हैं विलेन
सैफ अली खान ने अपने लुक में बदलाव के साथ नेगेटिव किरदार को भी स्वीकारना शुरू कर दिया है और लोगों ने उन्हें विलेन के अवतार में भी पसंद किया है। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की फिल्मों में भी अब वह अपने नेगेटिव किरदार की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। 25 अप्रैल को उनकी फिल्म ज्वेल थीफ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म करोड़ों के हीरे की चोरी पर आधारित है।