सैफ पर हमला मामले में चार्जशीट दाखिल
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी के खिलाफ उसे अहम सबूत मिले हैं। 1000 पन्ने की चार्जशीट में आरोपी के खिलाफ अहम सबूत पेश किया गया है। चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का जिक्र किया गया है। सैफ अली खान के शरीर के हिस्से से मिला चाकू का टुकड़ा और आरोपी के पास से बरामद किए गए चाकू के टुकड़े एक ही चाकू के हिस्से हैं। जांच के दौरान फिंगरप्रिंट का जिक्र भी किया गया है। शरीफुल इस्लाम नाम के एक शख्स ने जनवरी के महीने में सैफ अली खान के घर में न सिर्फ घुसने की कोशिश की, बल्कि चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया और जब सैफ बीच बचाव कर रहे थे तो चोर ने सैफ के साथ मारपीट की और सैफ अली खान को बुरी तरह से घायल कर दिया।
घटना के करीब 3 महीने के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दायर की है /शरीफुल इस्लाम ने सैफ अली खान के शरीर पर चाकू से कई हमले किए थे, जिसकी वजह से सैफ अली खान की हालत गंभीर हो गई थी और वह गंभीर अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए। उनके रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का टुकड़ा फंस गया था, जिसे निकालने के लिए सर्जरी की गई और दो-तीन दिन बाद सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया है कि सैफ अली खान के शरीर के हिस्से से मिले चाकू के टुकड़े और आरोपी के पास से बरामद किए गए चाकू के टुकड़े एक ही चाकू के कई अलग-अलग टुकड़े हैं। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने चार्जशीट में उल्टे हाथ की फिंगरप्रिंट का भी जिक्र किया है जो जांच के दौरान चर्चा का विषय बन गई थी।
ये भी पढ़ें- आखिरी मिशन पर निकले टॉम क्रूज, एथन हंट के एंड को लेकर भावुक हुए फैंस
सैफ अली खान की बात करें तो इस समय सैफ अली खान एक नहीं बल्कि दो मामले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जनवरी 2025 में उनके घर पर हुए हमले के मामले में एक तरफ मुंबई के एक कोर्ट में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है, तो वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान 13 साल पुराने एक और मामले की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। यह मामला 2013 में एक होटल में हुई मारपीट के वजह से हुआ था, उस मामले में अब सुनवाई शुरू हुई है, सैफ अली खान कुछ दिनों पहले ही कोर्ट में हाजिर हुए थे। अमृता अरोड़ा ने उनके लिए गवाही दी थी, जबकि मलाइका अरोड़ा गवाही के लिए नहीं पहुंच पाई थी, इस वजह से मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है।