
रूपाली गांगुली (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rupali Ganguly Monologue Scene: टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका एक ऐसा डायलॉग है, जिसे उन्होंने शो में लगभग एक ही सांस में बोल दिया। सोशल मीडिया पर इस सीन का क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। जहां कई दर्शक उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स मजेदार अंदाज में उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
दरअसल, वायरल सीन में रूपाली का किरदार गुस्से से भरा हुआ नजर आता है। कहानी के दौरान जब रिंकू उन्हें चुनौती देती है, तो अनुपमा अपने शब्दों के जरिए अपना गुस्सा खुलकर जाहिर करती है। बिना रुके लगातार बोले गए इस मोनोलॉग ने दर्शकों को चौंका दिया। रूपाली की डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन और एनर्जी ने सीन को और ज्यादा दमदार बना दिया, जिसकी वजह से यह क्लिप इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगी।
खास बात ये है कि इस वीडियो को खुद रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। शेयर होते ही कमेंट सेक्शन में रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कई फैंस ने उनकी एक्टिंग स्किल की तारीफ करते हुए लिखा कि इतनी लंबी लाइन बिना कट के बोलना आसान नहीं है। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे लेकर मीम्स बनाना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने मजाक में लिखा, “मरूंगी के 50 शेड्स!” तो दूसरे ने कमेंट किया, “जब जवाब एक शब्द का हो लेकिन सवाल 5 नंबर का हो।” किसी ने उन्हें “सनी देओल का अल्ट्रा प्रो मैक्स वर्जन” बता दिया। एक और यूजर ने लिखा, “मेरी मां का रिएक्शन जब गणित के टेस्ट में 2 नंबर आए।” ऐसे ही सैकड़ों फनी कमेंट्स पोस्ट के नीचे देखने को मिल रहे हैं।
ये भी पढ़े- नेस वाडिया संग रहा अफेयर, फिर अमेरिका में की सीक्रेट शादी, जानें प्रीति जिंटा की लव लाइफ के किस्से
मजेदार बात यह है कि ट्रोलिंग के बावजूद वीडियो की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। मीम्स और रील्स की वजह से यह क्लिप अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। इससे साफ है कि रूपाली गांगुली का यह सीन लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है। तारीफ हो या ट्रोलिंग अनुपमा का यह डायलॉग अब इंटरनेट कल्चर का हिस्सा बन गया है।






