रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना रिलीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरहिट सिंगर और एक्टर रितेश पांडे को आज हर कोई जानता है। ऐसे में एक्टर एक बार फिर अपने नए गाने से सुर्खियों में आ गए हैं। ‘हैलो कौन, हम बोल रहे’ जैसे रिकॉर्ड तोड़ गाने से पहचान बनाने वाले रितेश का नया गाना ‘एह लगनवा में’ 9 जून को रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है।
दरअसल, इस गाने में उनके साथ खूबसूरत एक्ट्रेस महिमा सिंह नजर आ रही हैं, जिनके साथ उनकी जोड़ी को दर्शक पहले भी पसंद कर चुके हैं। इस म्यूजिक वीडियो में रितेश और महिमा की केमिस्ट्री देखने लायक है। दोनों की शानदार परफॉर्मेंस ने गाने में जान डाल दी है और इसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने की लोकेशन, म्यूजिक और डांस सभी कुछ फैंस को खूब भा रहा है।
रितेश पांडे के नाए गाने ने मचाया धमाल
‘एह लगनवा में’ को रितेश पांडे और लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। यह जोड़ी पहले भी कई हिट गाने दे चुकी है, और इस बार भी इनका तालमेल गाने को और खास बना रहा है। इस गाने के बोल लिखे हैं राहुल रॉय ने और म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने, जो कि अपने कर्णप्रिय संगीत के लिए जाने जाते हैं।
गाने के डायरेक्टर पवन पाल हैं, जिन्होंने वीडियो को खूबसूरती से शूट किया है। वहीं एडिटिंग की जिम्मेदारी अंगद पाल ने निभाई है। यह गाना रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज बटोर चुका है।
ये भी पढ़ें- बर्थडे पर तेजस्वी प्रकाश ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, तिलक लगाए हुए शेयर की फोटो
गाने से पहले रितेश पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर कर गाने की जानकारी दी थी। पोस्टर में रितेश और महिमा की झलक ने ही फैंस को उत्साहित कर दिया था। उन्होंने लिखा था कि “जल्द आ रहा है ‘एह लगनवा में’…इस लगन सीजन का सबसे धमाकेदार गाना।”
एक्टर की अपकमिंग फिल्म
फिलहाल रितेश पांडे चाहे किसी भी प्रोजेक्ट में नजर आएं, दर्शकों को उनका अंदाज हमेशा पसंद आता है। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दसवीं पास दूल्हा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने फैंस को ये म्यूजिकल तोहफा देकर खुश कर दिया है।