ऋषभ शेट्टी की कंतारा: चैप्टर 1 ( सो. सोशल मीडिया )
मुंबई: ऋषभ शेट्टी की कंतारा ने अपनी जबरदस्त सफलता से इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड बनाया। देसी कहानी और जमीन से जुड़ी भावनाओं ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया। अब कंतारा: चैप्टर 1 उसी कहानी का अगला हिस्सा है, जो इस साल की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्म मानी जा रही है। ये भारत के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है।
फिल्म के पोस्टर्स आने के बाद लोगों को ऋषभ शेट्टी के जबरदस्त लुक और फिल्म की दुनिया की एक झलक मिली। जैसे-जैसे एक्साइटमेंट बढ़ रहा है, मेकर्स ने फैंस से कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और बिना कन्फर्म किए किसी भी अपडेट को सच न मानें। कंतारा: चैप्टर 1 को लेकर बढ़ती एक्साइटमेंट के बीच कई झूठी खबरें भी सामने आ रही हैं।
कंतारा: चैप्टर 1 पर मेकर्स ने फिर से फैंस से कहा है कि सिर्फ ऑफिशियल सोर्स से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें, किसी भी अनऑफिशियल अपडेट के चक्कर में न पड़ें। उन्होंने ये भी कहा है कि फिल्म की शूटिंग प्लान के मुताबिक चल रही है और इसके लिए इंतजार करने बनता है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि हम पूरी तरह से ट्रैक पर हैं और सब कुछ जैसे प्लान किया था, वैसे ही चल रहा है। कंतारा: चैप्टर 1 दुनियाभर में 2 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी। भरोसा रखिए, इंतजार बेकार नहीं जाएगा।
कंतारा: चैप्टर 1 अब अपने शूटिंग के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है। 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म की विरासत को आगे बढ़ाने में होम्बले फिल्म्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी। ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनकर तैयार हो रही है। खास बात ये है कि इसके लिए एक ग्रैंड वॉर सीन तैयार किया गया है, जिसे नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स की मदद से शूट किया गया है। इस सीन के लिए 500 से ज़्यादा ट्रेंड फाइटर्स को हायर किया गया, और 3000 लोगों के साथ इसे शूट किया गया है।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
कंतारा की दमदार कहानी, दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस और आंखों को चकाचौंध कर देने वाले विजुअल्स ने ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीता। लोकल परंपराओं की असली झलक और कहानी सुनाने के अनोखे अंदाज़ ने इसे एक स्लीपर हिट बना दिया, जिसने इस फ्रैंचाइज़ी को इंटरनेशनल फैनबेस तक पहुंचाया। कंतारा: चैप्टर 1 अब 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।