राइज एंड फॉल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Arjun Bijlani and Aakriti Negi Fight Video: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के लेटेस्ट एपिसोड में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा और झगड़ा देखने को मिला। इस बार शो के दो कंटेस्टेंट्स अर्जुन बिजलानी और आकृति नेगी के बीच जमकर बहस हुई, जिसने पूरे माहौल को गर्मा दिया।
दरअसल, यह मामला तब शुरू हुआ जब आकृति ने अल्टीमेट रूलर अर्जुन से पिच करने से इनकार कर दिया। आकृति के इस कदम ने सभी को चौंका दिया और बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच हलचल मच गई। इसी दौरान शो के जज अशनीर ग्रोवर ने अर्जुन से सवाल किया कि उन्होंने आकृति को बेसमेंट में क्यों भेजा, जबकि वाइल्डकार्ड एंट्री मनीषा भी मौजूद थीं।
अर्जुन बिजलानी ने सफाई देते हुए कहा कि उनका असली मकसद आकृति को नहीं बल्कि अरबाज को बेसमेंट भेजना था, लेकिन आकृति के पिच से इनकार करने के बाद उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा। इस फैसले से टावर में तनाव बढ़ गया।
आकृति ने अपनी बात रखते हुए कहा, “अर्जुन सर ने कहा कि मैं मेंटली वीक हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं बस इमोशनली वीक थी क्योंकि मुझे ऊपर अकेलापन महसूस हो रहा था।” इस पर अर्जुन ने तुरंत जवाब दिया, “अकेलापन बोलकर विक्टिम कार्ड मत खेलो। तुम खुद को दूसरों से अलग करती हो।”
इस बहस के बाद आकृति गुस्से में स्टेज छोड़कर चली गईं, जिससे अर्जुन और ज्यादा नाराज हो गए। उन्होंने कहा, “यही रवैया उन्हें बेसमेंट में लेकर गया है, और अगर ये जारी रहा तो वो शो से बाहर भी हो सकती हैं।”
ये भी पढ़ें- सगाई के मौके पर छलक पड़े अंशुला कपूर के आंसू, अर्जुन कपूर ने थामा बहन का हाथ, सामने आई तस्वीरें
अर्जुन ने आकृति नेगी पर लगातार विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया और कहा कि वह हर बार खुद को बेवजह पीड़ित दिखाती हैं। तभी कुब्रा सैत बीच में आकर अर्जुन से भिड़ गईं और बोलीं, “आप भी गाली देते हैं, वो भी गलत है।” अर्जुन ने जवाब दिया, “जिसने गाली दी, उसे जवाब मिला। मैं चुप रहने वालों में से नहीं हूं।” अंत में, अशनीर ग्रोवर ने सभी को शांत कराया और कहा, “ये गेम आसान नहीं है, लेकिन हर रिएक्शन की एक सीमा होती है।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)