राइज एंड फॉल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Pawan Singh Dhanashree Verma Rise And Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ अपने ग्रैंड फिनाले तक पहुंच चुका है और दर्शकों को आखिरकार इसका विजेता मिल गया है। इस रोमांचक सफर के बाद अर्जुन बिजलानी ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। शो में शुरुआत से ही अर्जुन ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस और समझदारी से गेम खेलकर सभी को प्रभावित किया था।
हाल ही में शो से कीकू शारदा और आदित्य नारायण का एलिमिनेशन हो गया था। वहीं फिनाले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स एक बार फिर एक मंच पर नजर आएंगे, जहां मस्ती, म्यूजिक और डांस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। शो के मेकर्स ने इस आखिरी एपिसोड को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां की हैं और दर्शकों के लिए कुछ सरप्राइज परफॉर्मेंस भी रखी हैं।
Pawan bhaiya Gift for Dhanashree 🥰
Pawan Bhaiya x Dhanashree🥰 . . . . #pawansingh #dhanashreeverma #yuzichahal #ArjunBijlani #riseandfall #AshneerGrover #AarushBhola pic.twitter.com/ZhmKo9UNLr — Marco🆇 (@deepu808080) October 17, 2025
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर फिनाले प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है। पवन सिंह ने अपने सुपरहिट गाने ‘झूठी खाई थी कसम’ पर धनश्री वर्मा और आकृति नेगी के साथ शानदार डांस परफॉर्मेंस दी है। प्रोमो में तीनों की एनर्जी और कैमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
यही नहीं, पवन सिंह का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह नेहा कक्कड़ के साथ उनके सुपरहिट गाने ‘लगावेलु लिपिस्टिक’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी ने मंच पर धमाल मचा दिया और दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं।
Pawan Singh & Neha Kakkar
Dancing to the Bhojpuri hit “Lollipop Lagelu”
Stage pe dhamaka, energy full on! 💃🕺#PawanSingh #NehaKakkar #akriti #LollipopLagelu #BhojpuriVibes pic.twitter.com/lyONDNwQhF — Marco🆇 (@deepu808080) October 17, 2025
फिनाले एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है और खबरों के मुताबिक, कीकू और आदित्य के बाद आज रात दो और एलिमिनेशन होंगे। माना जा रहा है कि मनीषा रानी और बाली भी फिनाले की रेस से बाहर हो जाएंगे। हालांकि अब सस्पेंस खत्म हो चुका है क्योंकि शो के विनर का नाम सामने आ चुका है और वो कोई और नहीं बल्कि अर्जुन बिजलानी हैं।
ये भी पढ़ें- RJD में एंट्री के बाद खेसारी लाल का ‘दबंग अवतार’: छपरा से चुनाव लड़ने के पहले रिलीज हुआ धाकड़ AI सॉन्ग
फिलहाल ‘राइज एंड फॉल’ के ग्रैंड फिनाले में डांस, म्यूजिक और ग्लैमर का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। पवन सिंह की मौजूदगी ने इस एपिसोड को और भी खास बना दिया है, जिससे यह रात दर्शकों के लिए यादगार साबित होने वाली है।