पवन सिंह (सोर्स-सोशल मीडिया)
Pawan Singh Third Marriage: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। 40वां जन्मदिन मनाने के बाद से ही उनके तीसरी शादी के चर्चे सोशल मीडिया और फैंस के बीच तेज हो गए हैं। दरअसल, पवन सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़े कुछ वीडियोज सामने आए थे, जिनमें भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह उनके बेहद करीब नजर आईं। सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई जब महिमा सिंह को मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने देखा गया। इसके बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे कि क्या पवन सिंह ने तलाक से पहले ही तीसरी शादी कर ली है।
इन अटकलों को और हवा तब मिली जब महिमा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी लगभग सारी पुरानी तस्वीरें डिलीट कर दीं। फिलहाल उनके इंस्टाग्राम पर सिर्फ 8 तस्वीरें मौजूद हैं और खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर फोटोज पवन सिंह के साथ की हैं या फिर उनकी किसी फिल्म से जुड़ा पोस्टर है। इस कदम के बाद सोशल मीडिया यूजर्स यह मानने लगे कि दोनों के रिश्ते में कुछ खास चल रहा है और जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।
पवन सिंह के जन्मदिन के बाद से महिमा सिंह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। फैंस के बीच यह सवाल गूंजने लगा कि क्या पावर स्टार तीसरी शादी करने जा रहे हैं। इसी बीच पवन सिंह के चाचा ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कहा कि शादी कोई गुड़िया-गुड्डे का खेल नहीं है। पवन सिंह का अभी तक उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक फाइनल नहीं हुआ है और मामला कोर्ट में लंबित है। चाचा के मुताबिक, तलाक के पूरी तरह निपटने के बाद ही पवन सिंह तीसरी शादी के बारे में सोच सकते हैं।
वहीं जब खुद पवन सिंह से उनकी शादी की खबरों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में टाल दिया। रिपब्लिक भारत से बातचीत में उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उनके चाहने वाले बहुत हैं और कुछ फैंस ने तो 5 तारीख से पहले ही उनकी शादी के कार्ड छपवा दिए और वेन्यू भी तय कर लिया, यहां तक कि शादी मुंबई में होने की बात भी फैला दी गई। पवन सिंह के इस बयान से साफ है कि फिलहाल उनकी तीसरी शादी का कोई प्लान नहीं है।