Pawan Singh To Manoj Tiwari Crime Victim Bhojpuri Stars (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Pawan Singh To Manoj Tiwari Crime Victim: भोजपुरी सिनेमा के सितारे अपनी चकाचौंध भरी जिंदगी और करोड़ों की फैन फॉलोइंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यही शोहरत कभी-कभी उन्हें अपराधियों के निशाने पर भी ले आती है। हाल के दिनों में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े दिग्गजों के साथ हुई चोरी की वारदातों ने सेलेब्रिटीज की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मनोज तिवारी के घर में हुई चोरी के ताजा मामले ने इस बहस को फिर से हवा दे दी है कि क्या सितारों के ‘अपने’ ही उनके सबसे बड़े दुश्मन बन रहे हैं?
सिर्फ मनोज तिवारी ही नहीं, बल्कि पावर स्टार पवन सिंह और क्वीन आम्रपाली दुबे जैसे बड़े नाम भी शातिर चोरों का शिकार बन चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से कुछ मामलों में अपराधी घर के भेदी ही निकले, तो कुछ में बाहरी बदमाशों ने सेंधमारी की।
भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी के मुंबई (अंधेरी वेस्ट) स्थित फ्लैट में हुई चोरी की कहानी किसी सस्पेंस फिल्म जैसी है। जून 2025 में उनके घर से 4.40 लाख रुपए गायब हुए थे, लेकिन चोर का पता नहीं चला। शक होने पर मनोज तिवारी ने घर में गुप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाए। 15 जनवरी 2026 की रात चोर फिर से करीब 1 लाख रुपए उड़ाने पहुंचा, लेकिन इस बार वह कैमरे में कैद हो गया। जांच में पता चला कि यह कारनामा उनके पुराने नौकर का था, जो डुप्लीकेट चाबियों का इस्तेमाल कर रहा था।
ये भी पढ़ें- Neha Kakkar Break: काम और रिश्तों से नेहा कक्कड़ ने लिया ब्रेक, कहा- “वापसी का पता नहीं”
भोजपुरी के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह के बिहार स्थित आरा आवास पर भी चोरों ने बड़ा हाथ मारा था। अपराधियों ने खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और 15 लाख रुपए की ज्वेलरी समेत राइफल की 30 गोलियां और नकदी लेकर फरार हो गए। हालांकि, चोर पवन सिंह की राइफल ले जाने में नाकाम रहे। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की गहनता से जांच की थी, जिसने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ अयोध्या में शूटिंग के दौरान होटल के कमरे से मोबाइल और कीमती गहने चोरी हुए थे। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया था। वहीं, दूसरी ओर अभिनेत्री मिताली शर्मा की कहानी दिल दहला देने वाली है। वे किसी चोरी का शिकार नहीं हुईं, बल्कि तंगहाली और काम न मिलने के कारण मुंबई की सड़कों पर चोरी करते और भीख मांगते पकड़ी गई थीं। एक समय की मशहूर अभिनेत्री का यह हश्र फिल्म इंडस्ट्री के अंधेरे पक्ष को दिखाता है।