राज ठाकरे और रेणुका शहाणे डिजाइन फोटो
Renuka Shahane On Hindi Marathi Controversy: रेणुका शहाणे बॉलीवुड की उन कलाकारों में गिनी जाती है, जिन्होंने एक्टिंग के दम पर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि मराठी सिनेमा में भी गजब की पहचान बनाई है। हिंदी मराठी भाषा विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह स्पीक मराठी आंदोलन का समर्थन करती है, लेकिन वह हिंसा के खिलाफ हैं। उन्होंने यह साफ किया कि अगर कोई मराठी बोलने में सक्षम नहीं है तो उसे मारपीट कर मराठी बुलवाना गलत है, लेकिन उन्होंने मराठी भाषा का समर्थन करते हुए कहा कि जो लोग लंबे समय से यहां रह रहे हैं उन्हें स्थानीय भाषा के सम्मान के तौर पर उसे सीखने का प्रयास जरूर करना चाहिए।
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान रेणुका शहाणे ने शाहरुख खान के साथ बतौर हीरोइन काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया और लैंडलाइन पर आशुतोष राणा के साथ शुरू हुई मोहब्बत का भी जिक्र किया। आइए जानते हैं उन्होंने इन सभी विषयों पर क्या कुछ कहा है।
ये भी पढ़ें- Sukhwinder Singh Birthday Special: एआर रहमान ने सुखविंदर सिंह से मांगी थी माफी
शाहरुख वो पेशेवर हैं, जैसा बनने का सपना हर किसी को देखना चाहिए
रेणुका शहाणे को ज्यादातर लोग हम आपके हैं कौन में सलमान खान की प्यारी भाभी के रूप में जानते हैं, वहीं कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में शाहरुख खान के साथ सर्कस टीवी शो में स्क्रीन शेयर की थी। बातचीत के दौरान जब उनसे कहा गया, आपको शाहरुख की पहली ऑनस्क्रीन हीरोइन के तौर पर जाना जाता है। यह पहचान हमेशा आपके साथ जुड़ी रही है। रेणुका ने मुस्कराते हुए उस अनुभव को याद किया और बताया, उनका काम के प्रति जो रवैया है, वो कमाल का है। असल में, शाहरुख वो पेशेवर हैं जैसा हर किसी को बनने की चाह रखनी चाहिए और दूसरी बात, उनका हर व्यक्ति के प्रति व्यवहार एक सामान रहता है चाहे वो स्पॉट बॉय हो या प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या अभिनेता, वो सबके साथ समान व्यवहार करते हैं। जब सेट पर स्टार ऐसा करता है, तो पूरी टीम में नई ऊर्जा आ जाती है।
लैंडलाइन पर शुरू हुई मोहब्बत
हमने फोन पर प्यार किया, आशुतोष राणा के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए, रेणुका शहाणे ने बताया कि उनका रिश्ता दिखावे पर नहीं बल्कि गहरी दोस्ती, बातचीत और परस्पर सम्मान पर टिका हुआ है। जब मैं राणा से मिली, तो सबसे ज़्यादा ये बात अच्छी लगी कि मैं उनसे घंटों बात कर सकती थी। हमारा प्यार फोन पर शुरू हुआ। उस वक्त तो लैंडलाइन और पुराना एमटीएनएल ही होता था।
स्पीक मराठी आंदोलन को मेरा समर्थन
पूजा चौधरी के पॉडकास्ट के बीच में हुई बातचीत के एक हिस्से में रेणुका शहाणे ने मुंबई में मराठी भाषा और संस्कृति के सम्मान को लेकर अपने विचार जाहिर किए, उन्होंने कहा, “अगर आप किसी जगह बहुत समय से रह रहे हैं, तो वहां की भाषा और संस्कृति को समझना और उसका सम्मान करना जरूरी है। ये बोलने से ज़्यादा उस इरादे की बात है कि आप उसमें सम्मान दिखा रहे हैं। मुझे ऐसे लोग पसंद नहीं जो स्थानीय भाषा और संस्कृति को अपनाने की ज़रूरत ही नहीं समझते। मुझे हिंसा बिल्कुल पसंद नहीं। कोई अगर मराठी नहीं बोलता, तो जाकर दो-तीन थप्पड़ मार देना, इससे भाषा का कोई भला नहीं होगा।