रेखा का फैशल स्टाइल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rekha Fashion Style: भारतीय सिनेमा में कुछ शख्सियतें ऐसी हैं, जिनका आकर्षण समय के साथ और गहराता चला जाता है। दिग्गज अभिनेत्री रेखा उन्हीं में से एक हैं। दशकों से वह न सिर्फ अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतती आई हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी उन्हें बाकी कलाकारों से अलग पहचान देता है। बदलते दौर और ट्रेंड्स के बीच रेखा का स्टाइल आज भी उतना ही प्रभावशाली और क्लासिक बना हुआ है।
हाल ही में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने रेखा के इसी सदाबहार अंदाज की जमकर सराहना की। रविवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेखा की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जो सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के हैं। इन तस्वीरों में रेखा सिल्वर और गोल्ड शेड की विंटेज साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने बेहद शालीनता और गरिमा के साथ कैरी किया।
रेखा की इस साड़ी के साथ हाथ से बुना हुआ सिल्वर टिश्यू जरी ब्लाउज और ओढ़नी उनके लुक को और भी खास बना रही थी। उनका यह अंदाज यह साबित करता है कि वह फैशन को सिर्फ पहनती नहीं, बल्कि उसे जीती हैं।
मनीष मल्होत्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि फैशन भले ही समय के साथ बदल जाए, लेकिन रेखा का स्टाइल हमेशा स्थायी रहा है। उन्होंने कहा कि रेखा का फैशन भारतीय विरासत से गहराई से जुड़ा हुआ है, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलता है। मनीष के मुताबिक, रेखा हर साड़ी को किसी कलाकृति की तरह पहनती हैं और उनके और उनकी साड़ियों के बीच एक भावनात्मक रिश्ता नजर आता है, जो सालों में विकसित हुआ है।
ये भी पढ़ें- राम चरण-जाह्नवी कपूर से लेकर लक्ष्य और अनन्या पांडे तक, ये जोड़ी 2026 में मचाएंगे धमाल, देखें लिस्ट
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रेखा को भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए रेड सी ऑनरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर उनकी आइकॉनिक फिल्म ‘उमराव जान’ का 4K में रिस्टोर किया गया वर्जन भी दर्शकों के सामने पेश किया गया। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दर्शक पुराने दौर की खूबसूरती और रेखा की जादुई अदाकारी में खोते नजर आए।
रेखा का फैशन और व्यक्तित्व यह साबित करता है कि सच्ची स्टाइल कभी आउटडेटेड नहीं होती, बल्कि समय के साथ और निखरती जाती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)