रेखा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा सिर्फ एक फिल्मी सितारा नहीं, बल्कि स्टाइल आइकन भी हैं। अपने चार दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने न केवल शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि अपनी निजी जिंदगी में भी बेबाक अंदाज से लोगों को प्रेरित किया। उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनकी सोच और जवाब देने का तरीका भी उतना ही लोगों को भाता है।
दरअसल, ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया साल 1981 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में हुआ, जब उन्हें फिल्म ‘उमराव जान’ के लिए दिग्गज अभिनेत्री का पुरस्कार मिल रहा था। उस समारोह में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने रेखा की मांग में सिंदूर देखकर उनसे सीधा सवाल कर लिया और उनसे पूछा कि “आपने सिंदूर क्यों लगाया है?”
हालांकि, रेखा ने इसका जवाब बड़े ही शानदार अंदाज में दिया था और उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “मैं जिस शहर से आती हूं, वहां सिंदूर लगाना आम बात है… यह फैशन है!” इस एक वाक्य ने रेखा के आत्मविश्वास को और खूबसूरती को दिखाया। लेकिन यह जवाब सुनकर कुछ लोगों को भी महसूस हुई, लेकिन यह बात साफ हो गई कि रेखा अपने निजी जीवन के निर्णयों पर कोई सफाई देने की जरूरत नहीं समझतीं।
ये भी पढ़ें- टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड, जानें अबतक फिल्म ने कितना किया कलेक्शन
रेखा की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। उनका नाम कई दिग्गज अभिनेताओं से जोड़ा गया और उनकी निजी जिंदगी अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रही। साल 1990 में उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की, लेकिन यह रिश्ता कुछ ही महीनों में दुखद मोड़ पर खत्म हो गया जब मुकेश ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद रेखा ने कभी सार्वजनिक रूप से इस बारे में बात नहीं की और पूरी गरिमा के साथ अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाया।
दिलचस्प बात यह है कि तब से लेकर आज तक रेखा अक्सर सिंदूर लगाती नजर आती हैं, जिससे यह सवाल बार-बार उठता रहा है कि आखिर वह इसे क्यों लगाती हैं। लेकिन रेखा ने हमेशा अपनी बातों और अंदाज से यह साबित किया है कि वह हर सवाल का जवाब अपनी शर्तों पर देना जानती हैं।