
धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर तूफानी धमाका
Dhurandhar Box Office Collection: आदित्य धर की मेगा-एक्शन ड्रामा ‘धुरंधर’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफ़ान मचा दिया है कि पिछले कई महीनों में किसी फिल्म ने नहीं किया। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने केवल 5 दिनों में भारत में 150 करोड़ और वर्ल्डवाइड 225 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन दर्ज किया है। मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ और एक्शन-ड्रामा की ठोस पैकेजिंग ने फिल्म को ओपनिंग वीक में ही ब्लॉकबस्टर कैटेगरी में पहुंचा दिया है।
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने 9 दिसंबर को अपने 5वें दिन 26.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले सोमवार को फिल्म ने 23.25 करोड़ कमाए थे, जिसकी तुलना में मंगलवार को ग्रोथ दर्ज की गई। भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब 152.75 करोड़ रुपये हो चुका है, जो इसे रणवीर सिंह की टॉप-5 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर देता है। यह उनकी पिछली हिट ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को भी पीछे छोड़ने के बेहद करीब है।
9 दिसंबर को फिल्म की हिंदी वर्ज़न में ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 39.66% रही। रात के शोज में इस तेज़ी से दर्शकों का आना फिल्म की मजबूत पब्लिक पकड़ का बड़ा संकेत माना जा रहा है। ‘धुरंधर’ की स्टारकास्ट बेहद दमदार है, जिसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे नाम फिल्म में दिखाई देते हैं। करीब 280 करोड़ के मेगा बजट में बनी रणवीर सिंह की यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में ही लागत निकालने की राह पर है।
रणवीर सिंह की अब तक की सबसे सफल फिल्म में पद्मावत, सिंबा और बाजीराव मस्तानी शामिल हैं। ‘धुरंधर’ की कमाई की रफ्तार देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही कम से कम ‘बाजीराव मस्तानी’ के कलेक्शन को चुनौती दे देगी। फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस अब 225 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, अगर यही रफ्तार जारी रही, तो दूसरे वीकेंड तक फिल्म 175 करोड़+ की कमाई कर सकती है, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल कर देगी।






