शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से रजा मुराद को मिला था बड़ा मौका
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद का जन्म 23 नवंबर 1950 को यूपी के रामपुर में हुआ था। रजा मुराद आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। रजा मुराद ने फिल्मों में जितने खतरनाक किरदार निभाए हैं, उससे कहीं ज्यादा वह नर्म दिल इंसान हैं और आज भी मिट्टी से जुड़े हुए हैं। एक्टर ने अपने करियर में करीब 500 फिल्मों में काम किया और रजा मुराद अपने करियर में अब तक 548 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
रजा मुराद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि निर्माता निर्देशक बी आर इशारा की साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक नजर’ से मैंने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी थी। बी आर इशारा को पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट के छात्रों से बहुत लगाव था। अपनी सुपरहिट फिल्म ‘चेतन’ भी उन्होंने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट के छात्रों को लेकर ही बनाई थी। एफटीआई से पास होने के बाद मैं जब भी आर इशारा से मिलने गया, तो उन्होंने कहा कि जान भी आपके लायक कोई होगा तो बुलाऊंगा।
ये भी पढ़ें- नागा चैतन्य ने पहले सामंथा से की लव मैरिज, फिर लिया तलाक
रजा मुराद ने आगे बताया था कि फिल्म एक नजर में वकील का जो किरदार मैंने निभाया उसे पहले शत्रुघ्न सिन्हा करने वाले थे। हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा अपने काम में बहुत ही ज्यादा बिजी थे। शत्रुघ्न सिन्हा की डेट्स में काफी दिक्क्त हो रही थी, तो उनकी जगह बी आर इशारा ने मुझे बुलाया। मुझे आज भी याद है कि 28 जुलाई, 1971 को मैंने पहला शॉट दिया था।
रजा मुराद दिग्गज एक्टर राज कपूर के बहुत बड़े फैन थे। उन्होंने बताया था कि राज कपूर साहब बिजनेस के लिए फिल्में नहीं बनाते थे। उन्हें फिल्म बनाने की दीवानगी थी और यही वजह थी कि दर्शक उनकी फिल्में दीवानगी से देखते थे। वह अपनी फिल्मों में नए-नए प्रयोग करते थे। नए सिंगर शैलेंद्र सिंह और नरेंद्र चंचल को बॉबी में लिया, सुरेश वाडकर और सुधा मल्होत्रा को प्रेम रोग में लिया। राज साहब जिसको मौका देते थे, वह अपने आप ही स्टार बन जाते थे।
रजा मुराद ने कहा था कि मेरे पिता जी मुराद साहब ने 500 फिल्में में काम किया। वहीं, मैंने 548 फिल्मों में काम किया। इस तरह से हम बाप बेटे ने 1000 से ज्यादा फिल्में कर ली। मुझे कई राजनीतिक पार्टियों से पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर आता रहता है। लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं। यही वजह है कि कभी राजनीति में नहीं गया। सभी पार्टियों में हमारे मित्र हैं, तो क्यों किसी एक के करीब आकर दूसरों से दुरी बना लें।