Ravi Kishan Reveals Indian Films Get Targeted By Lobby In Oscars
ऑस्कर में होता है पक्षपात, लॉबी को लेकर रवि किशन का खुलासा
रवि किशन ने ऑस्कर अवार्ड को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि भारतीय फिल्म में वहां लॉबी का शिकार हो जाती हैं इस वजह से उन्हें पुरस्कार नहीं मिल पाता।
ऑस्कर में पक्षपात को लेकर रवि किशन ने किया खुलासा, बताया लॉबी की वजह से हमें नहीं मिलता खिताब
Follow Us
Follow Us :
रवि किशन इस समय अपनी सीरीज मामला लीगल है को लेकर सुर्खियों में हैं, मामला लीगल है का सेकंड सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। रवि किशन अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 में भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसी बीच रवि किशन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है और बताया है कि ऑस्कर में भारत की फिल्में लॉबी का शिकार हो जाती हैं। इस वजह से उन्हें खिताब नहीं मिल पाता। आइए जानते हैं इस विषय पर उन्होंने क्या कुछ कहा है।
अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम में रवि किशन ने अपने फ़िल्मी करियर को लेकर ढेर सारी बातें की इसी बीच जब उनसे पूछा गया लापता लेडीज ऑस्कर में पहुंची लेकिन वह अवार्ड जीत नहीं पाई इस विषय पर वह क्या कहना चाहेंगे? तब उन्होंने कहा की ऑस्कर में पक्षपात होता है। भारतीय फिल्में वहां मौजूद लॉबी का शिकार हो जाती है। हमारे साथ भी यही हुआ। लापता लेडीज लॉबी का शिकार हुई थी।
बातचीत के दौरान रवि किशन ने अपना दर्द भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा करने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह 1991 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बने थे। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों से शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में उन्होंने काजोल, शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम किया, लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली।
2001 में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा का रुख किया, तब भोजपुरी सिनेमा बंद होने की कगार पर पहुंच गया था, रवि किशन ने बताया कि उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में जमकर मेहनत की और फिर लोगों ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार बना दिया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी, लेकिन उन पर भोजपुरी सिनेमा का ठप्पा लग गया। अब जाकर उन्हें बढ़िया काम मिल रहा है।
Ravi kishan reveals indian films get targeted by lobby in oscars