IPS बनना चाहती थीं रवीना टंडन
Raveena Tandon News: बॉलीवुड की दमदार अदाकारा रवीना टंडन आज भी दर्शकों के दिलों में बसती हैं। 90 के दशक में वह सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार थीं। लेकिन शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि रवीना का बचपन का सपना एक्ट्रेस बनने का नहीं, बल्कि IPS ऑफिसर बनने का था। देश सेवा का जज़्बा उनके अंदर बचपन से था और वह पुलिस की वर्दी पहनकर देश के लिए काम करना चाहती थीं।
रवीना टंडन को इस दिशा में प्रेरणा मिली भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी से। किरण बेदी की बहादुरी, आत्मविश्वास और समाज के प्रति उनकी सेवा भावना ने रवीना को काफी प्रभावित किया। रवीना खुद कह चुकी हैं कि वह किरण बेदी की बहुत बड़ी फैन थीं और उन्हीं की तरह बनना चाहती थीं। लेकिन नियति ने उनके लिए कुछ और ही तय कर रखा था।
रवीना टंडन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर इंटर्न प्रहलाद कक्कड़ के साथ की थी, जो उस दौर के जाने-माने एड फिल्म डायरेक्टर थे। वहीं से उन्हें मॉडलिंग और फिर एक्टिंग के ऑफर मिलने लगे। साल 1991 में रवीना ने सलमान खान के साथ ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अपने करियर में रवीना टंडन ने ‘मोहरा’, ‘लाडला’, ‘दिलवाले’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘जिद्दी’, ‘दूल्हे राजा’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘अनाड़ी नंबर 1’ और ‘KGF 2’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने सिर्फ ग्लैमरस भूमिकाएं ही नहीं निभाईं, बल्कि गंभीर और सामाजिक मुद्दों पर आधारित किरदारों में भी खुद को साबित किया।
ये भी पढ़ें- ‘हरि हर वीरमल्लु’ को ‘सैयारा’ ने दिखाया आईना, हिंदी दर्शकों ने किया नजरअंदाज
रवीना टंडन के पिता रवि टंडन भी हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक थे। पिता की राह पर चलते हुए रवीना ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई बल्कि कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते। अब रवीना जल्द ही फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आने वाली हैं, जिसका निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी जैसे सितारे नजर आएंगे।