आवारा कुत्तों का क्या दोष, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नाराज हैं रवीना टंडन
Raveena Tandon: दिल्ली की सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है। खबर के मुताबिक दिल्ली की सड़कों पर अचानक से आवारा कुत्तों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है और इन आवारा कुत्तों ने कई लोगों को अपना निशाना भी बनाया है, जिसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आवारा कुत्तों को विशेष शेल्टर में डाले जाने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रवीना टंडन ने प्रतिक्रिया दी है।
सुप्रीम कोर्ट की जज जेबी पारदीवाला और आर महादेवन की बेंच ने दिल्ली में मौजूद आवारा कुत्तों को पकड़ कर 8 दिन के भीतर विशेष शेल्टर में डालने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर रवीना टंडन ने अपनी राय रखी है। सिर्फ रवीना टंडन ही नहीं बल्कि जानवरों को लेकर हमदर्दी रखने वाले कई संगठन ने भी इसके प्रति नाराजगी जताई है।
ये भी पढ़ें- आकांक्षा पूरी और नीलकमल सिंह के कमरिया राउंड करेगा सॉन्ग ने उड़ाया गर्दा
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हिंदुस्तान टाइम्स सिटी से बात करते हुए कहा, आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के लिए बेचारे कुत्तों को दोषी ठहराना गलत है। अगर स्थानीय निकायों ने टीकाकरण और नसबंदी का अभियान ठीक से चलाया होता तो यह नौबत ही नहीं आती। रवीना टंडन ने कहा, स्थानीय निकायों को अपने इलाके के आवारा कुत्तों की जिम्मेदारी लेनी होगी। नसबंदी आज की सबसे बड़ी जरूरत है।
सुप्रीम कोर्ट की जिस बेंच ने आवारा कुत्तों को पकड़कर विशेष शेल्टर में डालने का आदेश सुनाया है, उन्होंने यह आदेश भी दिया है कि दिल्ली में आवारा कुत्तों से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की और शिकायत मिलने पर फौरन वहां पहुंचकर आवारा कुत्तों की धरपकड़ की जाए। साथी यह भी कहा गया है कि इस काम में किसी व्यक्ति या संगठन को बाधा डालने की अनुमति नहीं होगी।
रवीना टंडन के काम की अगर बात करें तो रवीना टंडन बीते कुछ समय से फिल्मों में भी सक्रिय नजर आ रही हैं। बहुत जल्दी वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार उनके साथ होंगे। रवीना इससे पहले घुड़चड़ी और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।