
मोदी बायोपिक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Biopic on Narendra Modi: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बीते कुछ वर्षों में अपनी दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। वेब सीरीज आरण्यक के बाद उनकी लोकप्रियता और मांग तेजी से बढ़ी है। 2023 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा, जिसने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। अब रवीना को एक और बड़ा और चुनौतीपूर्ण किरदार मिला है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का किरदार निभाती नजर आएंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना इस रोल को लेकर काफी भावुक हैं। फिल्म की कहानी सुनते ही वे किरदार की गहराई और भावनाओं से बेहद प्रभावित हुईं। वे इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि उन्हें मां-बेटे के ऐसे रिश्ते को पर्दे पर उतारने का मौका मिल रहा है, जिसने प्रधानमंत्री के पूरे जीवन को दिशा दी। फिल्म में हीराबेन मोदी के संघर्ष, उनके त्याग और बेटे को बेहतर इंसान बनाने के लिए की गई मेहनत को केंद्र में रखा जाएगा।
फिल्म से जुड़ी सबसे बड़ी अपडेट यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर उन्नी मुकुंदन निभाने जा रहे हैं। उन्नी अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। हाल के वर्षों में उन्होंने न सिर्फ दर्शकों बल्कि मेकर्स का भरोसा भी जीता है, और यही वजह है कि उन्हें इस चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए चुना गया।
मेकर इस फिल्म में आधुनिक तकनीक, हाई-क्वालिटी वीएफएक्स और बड़े कैन्वस का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन से लेकर वर्तमान तक की महत्वपूर्ण घटनाओं को वास्तविकता के साथ दिखाने की तैयारी है। इसमें कई रियल-लाइफ घटनाओं और अनसुने किस्सों को भी शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ‘दे दे प्यार दे 2’ को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार, सोशल मीडिया पर उमड़ रही तारीफों की बौछार
यह फिल्म सिर्फ एक बायोपिक नहीं, बल्कि मां और बेटे के मजबूत बंधन की कहानी होगी। इसमें दिखाया जाएगा कि हीराबेन ने किस तरह सीमित साधनों के बावजूद अपने बेटे को संस्कार और संघर्ष की राह दिखाई, और वही सीख आगे चलकर नरेंद्र मोदी के जीवन की सबसे बड़ी ताकत बनी। फिल्म की घोषणा के बाद फैंस रवीना टंडन और उन्नी मुकुंदन की इस अनोखी जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।






