रैपर बादशाह की हालत देख घबराए फैंस
Rapper Badshah Injured: रैपर बादशाह इस समय अपने नए गाने को Kokaina की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन उनकी ताजा तस्वीर ने सभी को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके आंख पर पट्टी बंधी हुई और चेहरा पूरी तरह से सूजा हुआ नजर आ रहा है, ऐसा लग रहा है वह बुरी तरह से जख्मी हुए हैं, क्या उनके साथ मारपीट हुई है या कोई हादसा हुआ है? उन्हें यह चोट कैसे लगी? यह जानने के लिए फैंस उत्सुक हैं, वहीं दूसरी तरफ फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
बादशाह ने साझा की गई अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे’, तस्वीर में आप देख सकते हैं, पहली तस्वीर में बादशाह की आंख खुली हुई है लेकिन उनकी एक आंख में सूजन दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी उसी आंख पर पट्टी बंधी हुई है।
बादशाह की तस्वीर देखकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस हैरानी जता रहे हैं। ढेर सारे यूजर्स ने सवाल किया है कि उन्हें यह चोट कैसे लगी? तो वहीं कुछ यूजर्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘अवतार जी ने फिर मुक्का मारा क्या? दूसरे यूजर ने लिखा है, यह क्या हो गया आप तो शिकागो में परफॉर्म कर रहे थे। एक अन्य यूजर ने लिखा है, मनोज पाहवा ने मुक्का मारा क्या? दरअसल बादशाह ने जख्मी होने के पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया है, ऐसे में उनके फैंस भी कयास लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अनुपमा में फिर दस्तक देगी मुश्किल, तोषु की हरकतों से शाह हाउस में मचेगा हड़कंप
तस्वीर में उनकी आंख की सूजन देखकर यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि उन्हें आंख का संक्रमण हुआ है, आई इन्फेक्शन की वजह से उनकी हालत खराब हुई है। वहीं दूसरी तस्वीर में वह उसका उपचार लेकर आंखों पर पट्टी के साथ नजर आए हैं। मतलब बादशाह को लेकर घबराने की कोई बात नहीं है, हालांकि उनकी आंख में इंफेक्शन हुआ है या फिर उन्हें कंसर्ट के दौरान कोई चोट लगी इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी बादशाह या उनकी टीम की तरफ से नहीं दी गई है।