रैपर बादशाह के चंडीगढ़ नाइट क्लब पर हमला
Badshah Chandigarh Nightclub: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित मशहूर नाइट क्लब, जो रैपर बादशाह का है, पर बुधवार तड़के हमला हुआ। इस घटना से उनके प्रशंसक और स्थानीय लोग हैरान हैं। राहत की बात यह है कि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है, जो पंजाब के फरीदकोट का निवासी है। दीपक को दिल्ली से पकड़ा गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी अंतरराष्ट्रीय अपराधी गोल्डी बराड़ के संपर्क में था। गोल्डी बराड़, जो कभी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था। गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह है।
Attack on singer Badshah’s club in Chandigarh | Delhi Police Special Cell arrested one of the accused (Deepak) from Delhi. The accused Deepak is a resident of Faridkot, Punjab. He was in constant touch with gangster Goldie Brar: Delhi Police — ANI (@ANI) August 13, 2025
दोनों गैंगस्टरों के बीच अब अलगाव हो चुका है, लेकिन उनका नाम कई आपराधिक घटनाओं से जुड़ा रहा है। पुलिस फिलहाल दीपक से पूछताछ कर रही है, ताकि हमले के पीछे की मंशा और संभावित साजिश का पता लगाया जा सके। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब बादशाह के क्लब पर हमला हुआ हो। पिछले साल नवंबर में भी इसी क्लब को निशाना बनाया गया था। उस समय बाइक पर सवार कुछ अज्ञात युवकों ने देसी बम फेंककर फरार हो गए थे। धमाका इतना जोरदार था कि क्लब के शीशे चकनाचूर हो गए थे, हालांकि तब भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली थी।
ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी ने ली मोटी फीस, जूनियर NTR का बॉलीवुड डेब्यू बनेगा हाइलाइट
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, क्लब पर हुए ताज़ा हमले में किसी हथियार या विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं हुआ, लेकिन घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और क्लब के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान बरामद साक्ष्यों और आरोपी की पूछताछ के आधार पर जल्द ही पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह हमला गैंगवार या फिर किसी तरह की धमकी का हिस्सा तो नहीं था। फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस इस मामले में मिलकर काम कर रही हैं।