रणवीर इलाहाबादिया को सम्मान दे चुके हैं नरेंद्र मोदी
Ranveer Allahbadia PM Narendra Modi: रणवीर इलाहाबादी आपने पोस्ट कास्ट के लिए पहचाने जाते हैं बियर बाइसेप्स नाम के शो के वह होस्ट हैं। वो सेलिब्रिटीज के इंटरव्यूज लेते हैं। लेकिन रणवीर इलाहाबादिया इस समय अपने वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस वीडियो में वह समय रैना के शो में नजर आ रहे हैं, जहां उन्होंने शो में हिस्सा ले रहे एक प्रतिभागी से माता-पिता के निजी संबंधों को लेकर बेहद अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की।
सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो क्लिप वायरल हो रही है और अब लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि कंटेंट क्रिएटर आखिर युवाओं को बर्बाद करने पर क्यों तुले हुए हैं, क्योंकि यह वीडियो आसानी से हर वह युवा देखा सकता है जिसके पास स्मार्टफोन है। इसे बच्चे भी देख सकते हैं, इस तरह की बयानबाजी और इस तरह के कंटेंट से आखिर उनके मानसिक स्थिति पर क्या गुजरेगी। आज के युवा यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएटिंग के नाम पर युवाओं के बीच क्या परोस रहे हैं। फ्रीडम ऑफ स्पीच का गलत इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है। यह सब सवाल इस समय चर्चा का विषय बन गए हैं।
ये भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Re-Release की सफलता पर क्या बोले हर्षवर्धन राणे
रणवीर इलाहाबादिया पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी लोगों को आश्वस्त किया है कि इस तरह का बयान देने वाले रणवीर इलाहाबादिया पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि फ्रीडम ऑफ स्पीच का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। वहीं दूसरी शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मुद्दे को संसद से जुड़ी स्थाई समिति के सामने ले जाने का वादा किया है। उन्होंने कहा है कि कॉमेडी के नाम पर इस तरह की अश्लील और असभ्य बातें की जाती है। इसके लिए हमें एक हद तय करनी होगी। ऐसी भाषा युवाओं के दिमाग को प्रभावित करती हैं।
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफ़ी
मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल क्रिएटर अवार्ड के तहत रणवीर इलाहाबादिया को सम्मानित किया था, ऐसे में अब यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि इस तरह के शख्सियत को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान दिया जाना कितना सही है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री को उनकी सोच के बारे में नहीं पता था, लेकिन यह तय है कि अब रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ने वाली है। 22 साल की उम्र में रणवीर इलाहाबाद या ने अपना यूट्यूब चैनल खोला था और वह इस समय 7 यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। रणवीर इलाहाबादिया ने माफी तो मांग ली है। लेकिन सिर्फ उनकी माफी अब लोगों को काफी नहीं लग रही है।