रणवीर इलाहाबादिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। वहीं यूट्यूबर एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, हाल ही भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में रणवीर ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
रणवीर ने पाकिस्तानियों से माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जो यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आया। 10 मई को रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई पोस्ट्स शेयर किए थे। उन्हीं में से एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों, मुझे पता है इसके लिए मुझे कई भारतीयों की नफरत झेलनी पड़ेगी, लेकिन ये कहना जरूरी है कि मेरे दिल में आप लोगों के लिए कोई नफरत नहीं है। हम में से कई भारतीय शांति चाहते हैं।”
पोस्ट में यूट्यूबर ने मांगी थी माफी
आगे उन्होंने लिखा कि “आपकी सरकार को असल में चलाता कौन है, ये हम सब जानते हैं। आपकी सेना और आपकी खुफिया एजेंसी (ISI)। इन्हीं दो खलनायकों ने न सिर्फ पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया, बल्कि भारत पर आतंकी हमलों के लिए भी यही जिम्मेदार हैं। अगर आपको लग रहा है कि हम नफरत फैला रहे हैं तो दिल से माफ़ी चाहता हूं।”
यूजर्स ने किया कमेंट
हालांकि, जैसे ही इस पोस्ट पर विवाद बढ़ा, रणवीर ने उसे डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यूजर्स ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रणवीर को जमकर घेरा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “तुम जेल में ठीक थे।” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा कि “अब डर लग रहा है क्या? पोस्ट डिलीट क्यों की?”
इसके अलावा एक और यूजर ने कहा,”पाकिस्तान में ही रहो तुम।” वहीं कई यूजर्स ने उन्हें अनफॉलो करने की बात कही।
आपको बता दें, रणवीर इलाहाबादिया इससे पहले यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में दिए एक विवादित बयान को लेकर भी सुर्खियों में आ चुके हैं। इस शो की वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी।