मर्दानी 3 ओटीटी रिलीज डेट रिवील (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mardaani 3 OTT Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी लंबे समय बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रही हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म मर्दानी 3 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह रानी की सुपरहिट मर्दानी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसमें वह एक बार फिर निडर और बेखौफ पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी। वहीं यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
दरअसल, थिएटर रिलीज से पहले ही मर्दानी 3 के OTT रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के डिजिटल राइट्स बिक चुके हैं। OTTPlay की रिपोर्ट के अनुसार, मर्दानी 3 सिनेमाघरों के बाद Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 27 मार्च 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों को थिएटर रिलीज के करीब 8 हफ्ते बाद OTT पर लाया जाता है, और मर्दानी 3 भी इसी पैटर्न को फॉलो करेगी।
आपको बता दें कि मर्दानी 3 पहले 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, बाद में मेकर्स ने इसे प्री-पोन करने का फैसला लिया और अब यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म का कुल रनटाइम 2 घंटे 17 मिनट 7 सेकंड बताया गया है।
हाल ही में रिलीज हुआ मर्दानी 3 का ट्रेलर दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है। ट्रेलर में रानी मुखर्जी का धाकड़ और इंटेंस अवतार देखने को मिला है। इस बार कहानी और भी ज्यादा सीरियस और खतरनाक नजर आ रही है। फिल्म में शिवानी शिवाजी रॉय अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का हिस्सा बनती दिखेंगी। कहानी दो युवा लड़कियों के किडनैपिंग से जुड़े एक खौफनाक केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जांच की जिम्मेदारी शिवानी संभालती हैं।
ये भी पढ़ें- 22 की उम्र में शादी, समय के साथ बढ़ी दूरियां; सीमा ने पहली बार सलमान खान के भाई से तलाक की बताई असली वजह
मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। फिल्म एक बार फिर महिला सशक्तिकरण, अपराध और सिस्टम से लड़ती एक मजबूत महिला अफसर की कहानी दिखाने वाली है। फिलहाल, मर्दानी 3 न सिर्फ थिएटर में बल्कि OTT पर भी दर्शकों को बांधे रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।