कियारा आडवाणी और राम गोपाल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ उनकी भी एक झलक देखने को मिली।
हालांकि, टीजर में कियारा का बिकिनी लुक दिखाया गया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। इस लुक को लेकर फैंस का मिला-जुला रिएक्शन सामने आ रहा है। जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ खरीखोटी सुना रहे हैं।
राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर किया था पोस्ट
इसी बीच फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कियारा के बिकिनी लुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे मामला तूल पकड़ लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वॉर 2 के टीजर से कियारा की एक क्लिप साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि “अगर ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जंग कियारा आडवाणी को लेकर है, तो ये मूवी पक्का ब्लॉकबस्टर होगी।”
Ram Gopal Varma has lost it !!!!!
by
u/mahaavtar in
BollyBlindsNGossip
राम गोपाल वर्मा की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने उन्हें “ठरकी बुड्ढा”, “बकवास आदमी”, “दारू पीकर बैठा है क्या” जैसे शब्दों से ट्रोल किया। कुछ यूजर्स ने यहां तक कह दिया कि अगर वह सार्वजनिक रूप से ऐसा लिख सकते हैं, तो निजी तौर पर कितनी घटिया सोच रखते होंगे। मामला इतना बढ़ गया कि आखिरी में वर्मा को अपनी पोस्ट डिलीट करनी पड़ी।
वहीं दूसरी ओर, कियारा आडवाणी ने अपने इस नए अंदाज को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “इस फिल्म में कई चीजें पहली बार हो रही हैं। मेरी पहली यशराज फिल्म, पहला एक्शन रोल, ऋतिक और एनटीआर के साथ पहली फिल्म और मेरा पहला बिकिनी शॉट। अयान मुखर्जी के साथ भी यह मेरा पहला अनुभव है।”
ये भी पढेंं- 33 साल बाद टूट रही अर्चना पूरन सिंह और परमीत की शादी? पति संग हुई बहस का खोला राज
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और यह साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म वॉर का सीक्वल है। वॉर 2 इस साल स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म की रिलीज के बाद कियारा के इस किरदार को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है और क्या ये विवाद फिल्म की लोकप्रियता को बढ़ा पाएगा।