उर्मिला मातोंडकर संग रिश्ते पर बोले राम गोपाल वर्मा
Ram Gopal Varma Urmila Matondkar Relationship: बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इस बार फिल्ममेकर ने उन अफवाहों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है, जिनमें सालों पहले उनका नाम एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर से जोड़ा गया था। साथ ही उन्होंने फिल्मों में महिलाओं के ऑब्जेक्टिफिकेशन को लेकर चल रही बहस पर भी अपनी राय रखी।
जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा कि उर्मिला मातोंडकर उनकी फिल्मों का अहम हिस्सा रही हैं, और वही वजह है कि उन्होंने उनके साथ कई प्रोजेक्ट किए। निर्देशक ने कहा कि मुझे लगता है कि उर्मिला सबसे वर्सटाइल अभिनेत्रियों में से एक हैं, इसीलिए मैंने उनके साथ कई फिल्में कीं। मैंने अमिताभ बच्चन के साथ ज्यादा काम किया है, लेकिन इस पर कोई बात नहीं करता। बस अफवाहें फैलाना सोशल मीडिया का काम बन गया है।
उन्होंने साफ कहा कि उर्मिला के साथ उनके रिश्ते को लेकर जो खबरें फैलती थीं, वह बेबुनियाद थीं और सोशल मीडिया ने हमेशा इन्हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। रामू और उर्मिला की जोड़ी ने 90 के दशक के अंत और 2000 के शुरुआती वर्षों में कई सफल फिल्में दीं। इनमें ‘रंगीला’, ‘दौड़’, ‘सत्या’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों की सफलता ने न सिर्फ राम गोपाल वर्मा को लाइमलाइट में पहुंचाया, बल्कि उर्मिला मातोंडकर के करियर को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। दर्शकों ने दोनों की स्क्रीन प्रेजेंस और रचनात्मक तालमेल को खूब पसंद किया।
इंटरव्यू के दौरान वर्मा से उनकी पुरानी टिप्पणी, जिसमें उन्होंने श्रीदेवी को ‘थंडर थाइज’ कहा था कि पर भी सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि इसका गलत मतलब निकाला गया। उनके अनुसार यह एक्ट्रेस की खासियतों में से एक थी, जिसे प्रतिभा के साथ जोड़कर देखा जाना चाहिए। वर्मा ने कहा कि उनके बयान को ऑब्जेक्टिफिकेशन कहना ही असल में चीजों को गलत दिशा में ले जाना है।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की तूफानी शुरुआत, ओपनिंग डे पर फिल्म ने कर दिखाया बड़ा कमाल
वर्कफ्रंट की बात करें तो राम गोपाल वर्मा इस समय अपनी आने वाली हॉरर-कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ पर काम कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। लगभग 27 साल बाद निर्देशक और अभिनेता की यह जोड़ी फिर से एक साथ दिखाई देगी, जिससे फैंस में काफी उत्साह है।