
द फैमिली मैन 3 ओटीटी पर हुई रिलीज
The Family Man 3 OTT Release: चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार ओटीटी की सबसे चर्चित और पॉपुलर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का सीजन 3 रिलीज़ हो गया है। शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को इसका नया सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया गया, जिससे इसके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रूप में वापसी कर रहे हैं, जो एक ऐसा किरदार जिसकी मजबूरी, तनाव और एक्शन दर्शकों को हर बार और गहराई से जोड़ता है।
अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए पोस्टर के साथ सीजन 3 की रिलीज की घोषणा की। कैप्शन में लिखा गया है कि ब्रेकिंग न्यूज, फैमिली मैन आ गया है। ‘द फैमिली मैन’ का नया सीजन अब प्राइम पर देखें। इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर सीरीज से जुड़े पोस्ट्स और रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई।
इस बार ‘द फैमिली मैन 3’ कुल 7 एपिसोड के साथ आया है। हर एपिसोड लगभग 40 से 50 मिनट का है, जो कहानी को मजबूत पकड़ देता है। फैंस लंबे समय से जानना चाहते थे कि इस बार खतरा क्या है और श्रीकांत किस तरह अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को संभालेंगे। तीसरे सीजन में मनोज बाजपेयी के साथ प्रियामणि, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा और दलीप ताहिल जैसी कई अहम कलाकारों की वापसी हुई है। वहीं नए सीजन में कुछ नए चेहरे भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
‘द फैमिली मैन 3’ की कहानी इस बार पहले से कहीं बड़े खतरे के इर्द-गिर्द घूमती है। यह खतरा सिर्फ देश की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि श्रीकांत के निजी जीवन को भी सीधे प्रभावित करता है। एक अधिकारी, एक पति और एक पिता तीनों भूमिकाओं के बीच झूलते हुए श्रीकांत को ऐसे फैसले लेने पड़ेंगे जो उनके परिवार की दिशा और भविष्य बदल सकते हैं।
सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके, सुमन कुमार और तुषार सेठ ने किया है। राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. इस सीरीज के क्रिएटर हैं और तीनों सीजन को अपनी खास स्टाइल में तैयार किया है। उनके निर्देशन और लेखन की वजह से ‘द फैमिली मैन’ भारतीय ओटीटी जगत की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बन चुकी है।






