
राम गोपाल वर्मा ने सुनाया हाय रामा के पीछे का ड्रामा
Ram Gopal Varma on AR Rahman: राम गोपाल वर्मा को भले ही उनकी क्राइम ड्रामा और थ्रिलर फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में कई यादगार गानों की भी नींव रखी है। उनकी फिल्म ‘रंगीला’ (1995) के हिट गानों में एआर रहमान का योगदान हमेशा याद किया जाएगा। हालांकि, हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने बताया कि ‘हाय रामा’ गाने की शूटिंग और कंपोजीशन के दौरान उन्होंने कई चुनौतियों और नाटकीय परिस्थितियों का सामना किया था।
फिल्म का यह गाना गोवा में शूट किया गया था। निर्देशक और संगीतकार पूरी टीम चार-पांच दिनों तक वहीं रुके। लेकिन एआर रहमान बार-बार बहाने बनाते रहे। पहले दिन उन्होंने कहा कि मुझे गाने के बारे में कल बताऊंगा, दूसरे दिन कुछ और कहा और तीसरे दिन फिर से अलग। ऐसे पाँच दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा। इस दौरान राम गोपाल वर्मा बेहद परेशान और नाराज थे। रहमान ने कहा कि वह चेन्नई जा रहे हैं और फाइनल गाना वहीं से भेजेंगे।
वर्मा ने शेयर किया कि वह समझ ही नहीं पा रहे थे कि यह सब क्यों हो रहा है। गोवा से लौटने के बाद रहमान ने वजह बताई। उन्होंने कहा कि होटल में टीवी देखकर उन्होंने सारा समय संगीत पर ध्यान नहीं दिया। इसलिए अगली बार जब उन्हें कहीं गाना बनाने ले जाया जाए तो वहां टीवी न हो। इस बात को सुनकर वर्मा मजाक में कहने लगे कि मैं बस उसे मारना चाहता था।
ये भी पढ़ें- कनाडा कैफे फायरिंग पर कपिल शर्मा ने किया रिएक्ट, बोले- मुंबई पुलिस से बेहतर कोई नहीं
फिर भी जब गाना आखिरकार तैयार हुआ और शूट किया गया, तो इसका परिणाम शानदार रहा। ‘हाय रामा’ ने दर्शकों के बीच धूम मचा दी और यह गाना आज भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। राम गोपाल वर्मा ने यह भी स्वीकार किया कि महान चीज़ों के लिए इंतजार करना और धैर्य रखना जरूरी होता है। इस कहानी से यह स्पष्ट होता है कि बॉलीवुड में हिट गानों के पीछे केवल प्रतिभा ही नहीं बल्कि धैर्य, संघर्ष और कभी-कभी हास्य भी जुड़ा होता है। एआर रहमान और राम गोपाल वर्मा के इस अनुभव ने यह साबित कर दिया कि फिल्मों के पीछे की मेहनत और चुनौतियां अक्सर दर्शकों को दिखाई नहीं देतीं।






