
सलमान खान, राखी सावंत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rakhi Sawant Slams Abhinav Kashyap: बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपने फेवरेट सुपरस्टार सलमान खान का जोरदार बचाव किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राखी ने डायरेक्टर अभिनव कश्यप पर जमकर निशाना साधा, जिन्होंने कुछ समय पहले सलमान खान और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। राखी ने बिना नाम लिए अभिनव को ‘टकला’ कहकर तंज कसा और कहा कि अगर वो सामने आए तो उन्हें ‘चप्पल से मारेंगी’।
राखी सावंत ने कहा, “तू जिधर भी मिला टकले, तुझे चप्पल से मारूंगी। किसी ने तो ‘दबंग’ फिल्म में डायरेक्टर लिया था उसको, पता नहीं कौन था वो।” उन्होंने साफ किया कि वो ऐसे लोगों का नाम लेकर अपनी जुबान खराब नहीं करना चाहतीं।
सलमान खान को लेकर राखी ने कहा कि “भाई को न किसिंग सीन पसंद हैं, न फिजिकल सीन। वो धरती पर देवता हैं, जो हमेशा अपने को-स्टार्स और महिलाओं का सम्मान करते हैं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘दबंग’ के सेट पर अभिनव कश्यप ने गलत व्यवहार किया और ‘लड़कीबाजी’ शुरू कर दी थी।
राखी ने आगे आरोप लगाया कि अभिनव कश्यप ने सलमान के संसाधनों का दुरुपयोग किया, जिस वजह से उन्हें प्रोजेक्ट से हटा दिया गया। उनके मुताबिक, डायरेक्टर किसी बाहरी ताकत से प्रभावित हैं जो सलमान खान की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही हैं। राखी ने कहा, “मैं सलमान के लिए अपनी जान तक दे सकती हूं। उन्होंने हमेशा स्ट्रगलिंग आर्टिस्ट्स की मदद की है, लेकिन कुछ लोग पॉपुलैरिटी के लिए उन्हें विवादों में घसीटते हैं।”
ये भी पढ़ें- AI ने रची नई ‘महाभारत’, ऐसा विजुअल देख भूल जाएंगे दर्शक असली-नकली का फर्क
दूसरी ओर, डायरेक्टर अभिनव कश्यप, जो अनुराग कश्यप के भाई हैं, लगातार सलमान और उनके परिवार पर आरोप लगा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि 2010 की फिल्म ‘दबंग’ में सलमान ने अपने भाई अरबाज खान का रोल छोटा कर दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने सलमान को “गुंडा” और “इनसिक्योर” बताते हुए कहा कि फिल्म के एडिटर को एक बार सलमान ने कथित रूप से “किडनैप” किया था ताकि वो फाइनल कट पर नियंत्रण रख सकें।
इस पूरे विवाद के बीच राखी सावंत खुलकर सलमान के पक्ष में उतरी हैं। उनका कहना है कि भाईजान बॉलीवुड के सबसे नेकदिल इंसान हैं, और उनके खिलाफ चल रही यह मुहिम सिर्फ एक “पब्लिसिटी स्टंट” है।






