Rakhi Sawant Says That I Am Going To Pakistan Netizens React Dont Come Again In India
पाकिस्तान जा रही हैं राखी सावंत, यूजर्स बोले- वहीं रहना वापस मत आना
राखी सावंत पाकिस्तान जा रही हैं। इसलिए उन्होंने खुशी-खुशी पासपोर्ट के साथ एक वीडियो साझा किया है और बताया है कि वह पाकिस्तान जा रही हैं। उनकी खुशी में सोशल मीडिया यूजर्स भी शरीक हुए और कहा जल्दी जाओ वापस मत आना।
राखी सावंत जा रही हैं पाकिस्तान, यूजर्स बोले- वहीं बसा लेना घर
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: राखी सावंत जो कुछ समय पहले अपनी शादियों को लेकर सुर्खियों में थी। अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह यह बता रही हैं कि वह पाकिस्तान जाने वाली हैं। वीडियो में उनके हाथ में उनका पासपोर्ट दिखाई दे रहा है। राखी सावंत की बात करें तो वह फिलहाल दुबई में है और कुछ समय पहले उन्होंने टिकटोक बैन किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी। तब भी उन्होंने यह कहा था कि वह पाकिस्तान चली जाएंगी और किसी से शादी करके घर बसा लेंगी।
राखी सावंत के पाकिस्तान जाने की खुशी सोशल मीडिया पर यूजर्स को शायद पसंद नहीं आई, उनके वीडियो पर ढेर सारे कॉमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके पाकिस्तान जाने की धमकी से खुश नजर नहीं आए हैं। उन्होंने राखी सावंत को सलाह दी है कि पाकिस्तान जा रही हो तो वहीं रह जाना, यहां वापस मत आना। एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा जल्दी जाओ और वापस मत आना, तो वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा पाकिस्तान- तुम इसे लाइफ टाइम अपने यहां रख लो।
राखी सावंत कुछ समय पहले मीडिया और लाइमलाइट से दूर हो गई थी, लेकिन बिग बॉस 14 के बाद अचानक बहुत सुर्खियों में आई। बिग बॉस 14 में उनके एंटरटेनमेंट को काफी पसंद किया गया था। बिग बॉस 15 में राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ पहुंची थी। बिग बॉस के घर से बाहर निकालने के बाद उन्होंने रितेश के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया। और उसके बाद राखी सावंत आदिल खान के साथ निकाह की वजह से सुर्खियों में आई। बाद में आदिल के साथ भी उनका रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया। दोनों अलग हो गए। इतना ही नहीं राखी सावंत में उनकी शिकायत करती थी जिसके बाद आदिल खान गिरफ्तार हुए थे।
Rakhi sawant says that i am going to pakistan netizens react dont come again in india