शेफाली जरीवाला, राखी सावंत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है। 28 जून को उनका निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ और कहा जा रहा है कि बीपी लो होने के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी थी।
साथ ही ये भी बताया गया कि शेफाली एक धार्मिक पूजा के चलते पूरे दिन भूखी थीं, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ा। इस दुखद खबर ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि इंडस्ट्री के कई सितारों को भी हिलाकर रख दिया है।
शेफाली जरीवाला की निधन से घबराईं राखी सावंत
इस बीच राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट कर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। वीडियो में राखी कहती हैं, “मैं बहुत डर गई हूं। शेफाली के जाने के बाद समझ आ गया कि भूखा रहना कितना खतरनाक हो सकता है। अब चाहे कोई कुछ भी कहे, मैं भूखी नहीं रहूंगी। मुझे अब फर्क नहीं पड़ता कि लोग मुझे मोटा कहते हैं या पतला।”
राखी आगे कहती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में खूबसूरत दिखने का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि लोग खाना छोड़ देते हैं, और इसी वजह से हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। मैं तो सारी जिदगी भूखी रही हूं। राखी ने भावुक होकर आगे कहा कि “पर अब मैंने खाना शुरू कर दिया है। चाहे जो हो जाए, अब खुद को भूखा नहीं रखूंगी।”
बॉडी शेमिंग पर की खुलकर बात
उन्होंने बॉडी शेमिंग पर भी खुलकर बात की और कहा कि हर किसी की बॉडी अलग होती है। हर किसी के हार्मोन, मेटाबॉलिज्म और जरूरतें अलग होती हैं। इसलिए लड़कियों से कहना चाहूंगी कि जब भूख लगे तो खाना जरूर खाओ। दाल-रोटी, सब्जी, सब कुछ खाओ। खुद को भूखा रखना कोई हल नहीं है।
ये भी पढ़ें- ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 4’ का ऐलान, चार सहेलियों की कहानी का होगा आखिरी चैप्टर
राखी ने ये भी आगे बताया कि इन दिनों वो दुबई में अकेली रह रही हैं और वहां किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी होने से उन्हें काफी डर लगता है। अब न बीपी लो होना चाहिए, न हाई। मैं जिम करूंगी लेकिन डाइटिंग नहीं करूंगी।
वीडियो में राखी ने यह भी कहा कि शेफाली की तरह पतला दिखने के चक्कर में अपनी जान नहीं खोनी चाहिए। जिसे आपसे प्यार करना है, वो मोटी होने पर भी करेगा। अब वक्त है खुद की सेहत को प्रायोरिटी देने की जरूरत है।