फोर मोर शॉट्स प्लीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: वेब सीरीज प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। मॉडर्न दौर की चार आत्मनिर्भर सहेलियों की बोल्ड और बिंदास जिंदगी पर बनी चर्चित सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का चौथा और फाइनल सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन दर्शकों का दिल जीत चुके हैं और अब चौथे सीजन के साथ इसकी यात्रा खत्म होने जा रही है।
दरअसल, साल 2019 में शुरू हुई इस वेब सीरीज ने यंग ऑडियंस के बीच खास जगह बनाई है। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ की कहानी चार ऐसी लड़कियों की है जो अपनी अलग-अलग लाइफ में संघर्ष कर रही हैं। किसी को करियर की चिंता है, किसी को रिश्तों की उलझन, तो कोई अपने अस्तित्व को लेकर लड़ रही है। लेकिन इन सबके बीच उनका मजबूत बंधन और दोस्ती उन्हें एक-दूसरे का सहारा बनाता है।
calling the shots for the season finale 💅#FourMoreShotsPleaseOnPrime, Final Season, Coming Soon pic.twitter.com/hDFsTky6GZ
— prime video IN (@PrimeVideoIN) July 1, 2025
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 4’ का फर्स्ट लुक जारी
हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने सीरीज के चौथे सीजन का फर्स्ट लुक रिलीज किया है, जिसमें चारों लीड एक्ट्रेस वीजे वाणी, कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता और मानवी गगरू पूल के किनारे अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। यह लुक पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैंस इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस सीरीज की खास बात यह है कि इसमें महिलाओं की दोस्ती, आत्मनिर्भरता और समाज से टकराने की हिम्मत को बेहद खुले और बेबाक अंदाज में दिखाया गया है। बोल्ड सीन्स, मॉडर्न रिलेशनशिप्स, और इमोशनल मोमेंट्स के कारण इसे युवाओं ने खासा पसंद किया है।
ये भी पढ़ें- शेफाली संग बिताए खास लम्हों को हरमीत सिंह ने किया याद, जब घंटो तक हुई थी बात
जानें कब और कहां रिलीज होगी सीरीज
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ सीजन 4 को भी अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि फिलहाल इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह सीजन इस साल के अंत तक दर्शकों के सामने होगा।
फिलहाल इस सीरीज के चौथे और आखिरी सीजन से दर्शकों को उम्मीद है कि उनकी पसंदीदा चार सहेलियों की अधूरी कहानियों का शानदार अंत होगा।