मुंबई: ‘करण अर्जुन’ फिल्म का गाना ‘मुझको राणा जी माफ करना’ बेहद लोकप्रिय हुआ था। यह गाना लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। इस गाने में ‘ममता कुलकर्णी’ नजर आई थी और ममता कुलकर्णी अब करीब 22 साल से लापता हैं। बॉलीवुड से दूर ममता कुलकर्णी गुमनामी में जीवन बिता रही हैं, ना ही सोशल मीडिया पर वह एक्टिव हैं और ना ही उनके बारे में यह कोई जानता है कि वह इस समय कहां हैं, खुद फिल्म मेकर राकेश रोशन ने भी बताया कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं कि ममता कुलकर्णी इस समय कहां हैं।
राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘करण अर्जुन’ 30 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 22 नवंबर 2024 को इसे एक बार फिर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है। फिल्म को 30 साल पूरे हो चुके हैं, फिल्म में नजर आने वाले सभी कलाकार अभी भी इंडस्ट्री में बने हुए हैं, फिल्म देखने के बाद लोगों को अमरीश पुरी और ममता कुलकर्णी की कमी महसूस हो रही है, क्योंकि अमरीश पुरी का निधन हो चुका है और ममता कुलकर्णी इंडस्ट्री से गायब हैं।
ये भी पढ़ें- ओमी वैद्य ने ‘3 इडियट्स’ में आमिर खान के साथ काम करने को याद किया, बोले- छोटे-मोटे बदलाव और सुधार…
फिल्मी बीट को दिए गए इंटरव्यू में खुद फिल्म मेकर राकेश रोशन ने बताया कि अमरीश पुरी की कमी उनको फिल्म के री रिलीज के मौके पर काफी खल रही है। अमरीश पुरी अगर होते तो वह बेहद खुश होते इस फिल्म को री रिलीज होते हुए देखते। ममता कुलकर्णी ने भी फिल्म में अहम रोल निभाया था, लेकिन वह इस समय कहां है इसके बारे में मुझे भी पता नहीं है। ममता कुलकर्णी के काम की अगर बात करें तो 90 के दशक में वह एक लोकप्रिय एक्ट्रेस हुआ करती थी। उन्होंने ‘वक्त हमारा है’, ‘आशिक आवारा’, ‘क्रांतिवीर’ और ‘करण अर्जुन’ जैसी बेहद सफल फिल्मों में काम किया था। साल 2002 में वह आखिरी बार बॉलीवुड की फिल्म ‘कभी तुम कभी हम’ में नजर आई थी। उसके बाद 22 साल बीत गए हैं वह पूरी तरह से लापता हैं, उनके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।