राकेश पुजारी का 33 साल की उम्र में निधन
मुंबई: साउथ इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ टेलीविजन के लोकप्रिय कॉमेडियन और ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु’ शो के तीसरे सीजन के विजेता राकेश पुजारी का 33 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। राकेश पुजारी का जाना न केवल उनके प्रशंसकों, बल्कि पूरी इंडस्ट्री के लिए एक गहरा झटका है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और ज़िंदादिली के लिए उन्हें खूब पसंद किया जाता था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा उडुपी जिले के करकला तालुक में निट्टे गांव में हुआ, जहां राकेश एक दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। यह भी सामने आया है कि उस फंक्शन में ली गई राकेश की अंतिम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह दोस्तों के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कुछ ही घंटों बाद वह इस दुनिया को अलविदा कह देंगे।
राकेश के करीबी दोस्त और अभिनेता शिवराज केआर पीट ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि राकेश पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। वे रविवार को शादी के फंक्शन में शामिल हुए थे और उन्होंने वहां डांस भी किया था। ऐसा बताया जा रहा है कि संभवतः लो ब्लड प्रेशर की वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राकेश पुजारी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान ज़ी कन्नड़ के रियलिटी शो ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु’ से मिली। पहले वह शो के दूसरे सीजन में रनरअप रहे और बाद में तीसरे सीजन में उनकी टीम विजेता बनी। इसके बाद उन्होंने ‘पेलवान’ और ‘इतु एनथा लोकवय्या’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। साथ ही उन्होंने तुलु फिल्मों ‘पेटकम्मी’ और ‘अम्मर’ में भी अभिनय किया। राकेश पुजारी के आकस्मिक निधन पर टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने गहरा दुख जताया है।