राजकुमार राव को भारी पड़ गया था उमर शेख का किरदार
मुंबई: राजकुमार राव अपने किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए उस पर काफी मेहनत करते हैं। उनकी इसी मेहनत की वजह से एक बार वह मुसीबत में पड़ गए थे। 2017 में आई फिल्म ओमर्टा में उन्होंने आतंकवादी उमर शेख का किरदार निभाया था। इस किरदार में गहराई तक उतरना उनको भारी पड़ने लगा था, फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी सोच आतंकवादियों जैसी होने लगी थी। इसलिए उन्हें लगा कि जल्द इस फिल्म की शूटिंग खत्म होनी चाहिए। एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा राजकुमार ने किया था। आइए जानते हैं उस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा था।
ओमर्टा फिल्म को हंसल मेहता ने बनाया था। इस फिल्म को राजकुमार की एक्टिंग के दम पर कई अवार्ड मिले। लेकिन यह फिल्म का रोल उनके लिए टॉर्चर बन गया था। किरदार में गहराई तक उतरने के लिए वह अपने आप को नेगेटिव जोन में पुश कर रहे थे। राजकुमार की सोच इस कदर नेगेटिव हो गई थी कि वह आतंकवादियों की तरह सोचने लगे थे। राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब पेरिस पर हमला हुआ था, तो वह वीडियो क्लिप देख रहे थे और अचानक ही उनके मुंह से निकल पड़ा वेल डन। तब उन्होंने तुरंत खुद को रोका और यह कहा कि तुम क्या कर रहे हो यह बहुत भयानक है।
ये भी पढ़ें-मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में प्रकाश राज ने किया स्नान! फर्जी तस्वीर पर दर्ज कराई शिकायत
राजकुमार राव ने उसके बाद बॉलीवुड में कई फिल्में की और वह आसानी से अपने किरदारों से बाहर भी निकले, लेकिन राजकुमार राव ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस किरदार से बाहर निकालने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। राजकुमार राव फिलहाल अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी आखिरी फिल्म स्त्री 2 थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह फिल्म 700 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।