भूल चूक माफ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी और पहले हफ्ते तक दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही। फिल्म की ओपनिंग ने न केवल समीक्षकों से सराहना बटोरी बल्कि दर्शकों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, अब लग रहा है कि इस हिट ट्रैक पर चल रही फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है।
दरअसल, आईपीएल फाइनल की रात अचानक फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। ऐसा पहली बार हुआ जब ‘भूल चूक माफ’ का कलेक्शन अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने इस दिन केवल 1.47 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो अब तक का सबसे कम आंकड़ा है।
आईपीएल की फिल्म की कमाई में भारी गिरावट
जानकारों का मानना है कि यह गिरावट अचानक नहीं आई है, बल्कि इसके पीछे खास वजह है आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला है। जिसमें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने थे। क्रिकेट का क्रेज भारत में किस हद तक हावी होता है, यह इस उदाहरण से साफ हो गया। बड़े पैमाने पर दर्शकों ने सिनेमाघरों के बजाय टीवी स्क्रीन पर मैच देखना पसंद किया, जिससे सिनेमाघरों में भीड़ कम नजर आई।
फिल्म के अब तक के कलेक्शन पर नज़र डालें तो ‘भूल चूक माफ’ ने पहले दिन 7.20 करोड़, दूसरे दिन 9.81 करोड़, तीसरे दिन 11.70 करोड़ की शानदार कमाई की थी। चौथे दिन से इसमें गिरावट आई, लेकिन फिर भी कलेक्शन क्रमशः 4.60 करोड़, 5.10 करोड़, 3.60 करोड़ और 3.40 करोड़ रहा। इसके बाद आठवें दिन 3.31 करोड़, नौवें दिन 5.40 करोड़, दसवें दिन 7 करोड़ और ग्यारहवें दिन 2.22 करोड़ का कारोबार हुआ।
ये भी पढ़ें- इस फिल्म के लिए महेश भट्ट ने खाई थी इंडस्ट्री छोड़ने की कसम, दांव पर लगा दिया था अपना करियर, जानें पूरी कहानी
‘भूल चूक माफ’स का टोटल कलेक्शन
इन सभी आंकड़ों को मिलाकर फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 64.29 करोड़ रुपये पहुंच गया है। हालांकि 12वें दिन की गिरावट मेकर्स के लिए चिंता का विषय जरूर बनी हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वीकेंड में फिल्म एक बार फिर कलेक्शन में उछाल ला सकती है। लेकिन अब देखना होगा कि राजकुमार राव की यह फिल्म अपनी रफ्तार को वापस पकड़ पाती है या नहीं।